आकाश कुमार/जमशेदपुर. भारत के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला विराजमान होंगे. पूरे देश में इसको लेकर उमंग का माहौल है और भक्त दर्शन करने पहुंच रहें हैं. पूरा आयोध्या राममय हो चुका है. ऐसे में झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर के लोगों ने भी पूरी तैयारी कर चुके है.
जमशेदपुर के युवा गायक चंदन सिंह और उनकी पूरी टीम ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एक बहुत ही धार्मिक और पवित्र गीत गाकर शहर वासियों के लिए प्रस्तुत किया है, जिसका नाम है राम सिया राम.
एक हफ्ते में बनकर तैयार हुआ यह पवित्र गीत
इस गीत को बनाने में करीब एक हफ्ता का समय लगा है और महज 25000 रुपए में बन कर या पवित्र गीत तैयार हो गया है. इस गीत की शूटिंग जमशेदपुर के आसपास के धार्मिक स्थल और लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर में की गई है. जहां पर 18000 स्क्वायर फीट की राम जी की अद्भुत रंगोली बन रही है.
लोकल 18 को बताते हुए चंदन ने बताया कि इस गीत के माध्यम से उन्होंने राम जी की पूरी जीवनी का वर्णन किया है. वहीं गाने के बैकग्राउंड में आपको रामानंद सागर जी के द्वारा रामायण की झलक भी देखने को मिलेगी. चंदन लगातार शहर वासियों के लिए एक से बढ़कर एक गाने लेकर आते हैं. पिछले छठ और दिवाली में भी इन्होंने काफी बेहतरीन गाना गाया था.
ऐसे सुने गाना
अभी होली के लिए भी वे फगुआ गाने की तैयारी कर रहे हैं. इस गाने में सूर चंदन सिंह के द्वारा दिया गया है. वहीं लिरिक्स आर्य शर्मा और लेखक यूपी सुनील जी हैं और वीडियो ग्राफी में अमित कुमार का बहुत बड़ा हाथ रहा. गाना सुनने के लिए आप https://youtu.be/ZJpgsOc0ZpI?si=Xl0DWRK9vf_P8PJq इस लिंक पर जा सकते हैं.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 12:42 IST