नई दिल्ली. शुभमन गिल इस समय वर्ल्ड कप 2023 में उतर रहे हैं. हालांकि डेंगू के चलते वे शुरुआती 2 मैच में नहीं खेल सके थे. इस बीच उनके साथी ने टी20 के एक मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया है. टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में पंजाब से खेल रहे 23 साल के अभिषेक शर्मा ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 42 गेंद पर शतक जड़ दिया. शुभमन गिल भी घरेलू क्रिकेट पंजाब से ही खेलते हैं. मैच में पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बैटर प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई.
अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 93 रन जोड़े. प्रभसिमरन 21 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. 3 चौका और एक छक्का लगाया. इस बीच अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 42 गेंद पर शतक जड़ दिया. 8 चौके और 9 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थेे. शुभमन गिल भी टूर्नामेंट में उतरे थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. टीम की अगुआई पृथ्वी शॉ कर रहे थे.
112 रन बनाकर हुए आउट
अभिषेक शर्मा अंत में 51 गेंद पर 220 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाकर आउट हुए. 9 चौका और 9 छक्का लगाया. कप्तान अनमोलप्रीत सिंह ने भी आक्रामक पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 26 गेंद पर 87 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 335 का रहा. 6 चौका और 9 छक्का लगाया. मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन बनाए. यह टूर्नामेंट के इतिहास का किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2019 में कर्नाटक ने सर्विसेस के खिलाफ 250 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
अभिषेक शर्मा के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो वे इस मुकाबले से पहले तक 77 पारियों में 26 की औसत से 1707 रन बनाए हैं. एक शतक और 10 अर्धशतक जड़ा था. यानी यह उनका टी20 करियर का दूसरा शतक है. स्ट्राइक रेट 136 का है. बतौर बाएं हाथ के स्पिनर वे 28 विकेट ले चुके हैं. 7 रन देकर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं.
.
Tags: Abhishek Sharma, Syed Mushtaq Ali Trophy, Team india
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 12:58 IST