
प्रतिरूप फोटो
ANI
चिनफिंग द्वारा 2015 में शुरू की गई बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत चीन अब तक एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश कर चुका है। चीन की इस योजना की अमेरिका और भारत समेत कई देशों ने आलोचना की है।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को अपनी पसंदीदा वैश्विक पहल बीआरआई में शामिल होनेके लिए आमंत्रित किया है।
चिनफिंग ने साथ ही वाशिंगटन समर्थित बहुपक्षीय सहयोग की दिशा में की गयी पहलों में शामिल होने के लिए अपनी तत्परता भी व्यक्त की।
चिनफिंग द्वारा 2015 में शुरू की गई बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत चीन अब तक एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश कर चुका है। चीन की इस योजना की अमेरिका और भारत समेत कई देशों ने आलोचना की है।
श्रीलंका और पाकिस्तान सहित कई देश चीन की इस योजना के सबसे बड़े लाभार्थी रहे हैं और ये सभी देश बढ़ते कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं।
अमेरिका, भारत और यूरोपीय संघ के कई देश बीआरआई का हिस्सा नहीं हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़