नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत को अभी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. माना जा रहा है कि अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा और अब बर्फबारी और बारिश का भी अटैक देखने को मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने करीब 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 13 साल बाद दिल्ली में जनवरी महीने में दिन और रात इतनी ठंड पड़ी है. दिल्ली में आज भी सुबह-सुबह घना कोहरा छाया हुआ है और धूप के कम ही निकलने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजस्थान में अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा. इतना ही नहीं, इस दौरान ठिठुरन भी महसूस होगी.
आईएमडी ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के मौसम पर असर पड़ सकता है और एक अन्य विक्षोभ के 31 जनवरी से इस क्षेत्र एवं उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है. इन स्थितियों के कारण 31 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि 31 जनवरी से दो फरवरी तक उत्तराखंड में हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश या बर्फबारी और पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज यानी 31 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं 1 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 31 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. विजिबिलिटी शून्य हो चुकी है और ठंड भी अधिक है. दिल्ली-नोए़डा, गाजियाबाद समेत अन्य इलाकों में आज भी धूप कम देखने को मिलेगी. आसमान में अंधेरा छाया रह सकता है.
आज देश में कहां-कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश-बिहार समेत उत्तर भारत में आज भी घना कोहरा छाया रह सकता है. अभी उत्तर भारत को कड़ाके की सर्दी का सितम झेलना पड़ सकता है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज और कल में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
और कहां होगी बारिश
पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति जारी रह सकती है.
.
Tags: Delhi weather, IMD alert, Weather news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 06:16 IST