हाइलाइट्स
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी की सुबह तक बहुत घना कोहरा छाया रहेगा.
यूपी में 15 जनवरी तक वहीं कुछ जगहों पर 16 जनवरी को भी शीतलहर चलने का अलर्ट है.
नई दिल्लीः कड़ाके की ठंड से इस वक्त पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है. यूपी-दिल्ली जैसे राज्यों में पहाड़ों जैसी ठंड पड़ रही है. रविवार को तो दिल्ली-एनसीआर में तीन डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में सुबह के समय घने से घना कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान शीतलहर से गंभीर शीतलहर की संभावना जताई गई है. उसके बाद ही इससे राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.
उत्तर भारत में जल्द मिल सकती है कड़ाके की ठंड से राहत
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत में दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान बढ़ने वाला है और दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में इन दिनों न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड में यह 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है.
हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना
बता दें कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. संभावना जताई जा रही है कि पश्चिमी हिमालयी इलाकों में 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 16 और 17 जनवरी, उत्तराखंड में 17 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और नॉर्थईस्ट इंडिया में 16-18 जनवरी के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 17 जनवरी को ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
कोहरे को लेकर इन राज्यों में अलर्ट
कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी की सुबह तक बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 16 जनवरी तक घने से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तरी राजस्थान में 18 जनवरी तक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 15 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट है.
शीतलहर को लेकर इन राज्यों में अलर्ट
पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़ में 16 जनवरी तक शीतलहर चलेगी. यूपी में 15 जनवरी तक वहीं कुछ जगहों पर 16 जनवरी को भी शीतलहर चलने का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक भीषण ठंड से राहत नहीं मिलेगी. वहीं मध्य भारत में आगामी पांच दिनों तक मिनिमम तापमान में कोई बदलाव नहीं आने वाला है. महाराष्ट्र-गुजरात की बात करें तो अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
.
Tags: Delhi Weather Update, IMD alert
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 05:02 IST