शिव भजन गाकर 10 साल की आराध्या हो रही फेमस, लोग हो रहे आवाज के दीवाने

आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा के महागामा की 10 वर्षीय आराध्या इन दिनों जिले में फेमस हो रही है. आराध्या सावन में अपने मोहल्ले के शिव मंदिर में भजन गाकर फेमस हुई, जिसके बाद अब जिले के कई कार्यक्रमों में आराध्या की आवाज में भजन सुनने की मांग बढ़ गई है. साथ ही आराध्या का स्टेज शो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. आराध्या ने बीते 6 महीने पहले ही भजन गाना शुरू किया है. जिले के शिव चर्चा में वह अपने चाचा के साथ जाकर भजन गया करती थी. इसके बाद बीते 1 महीने से सावन की सोमवारी कार्यक्रम में जिले के अलग-अलग मंदिरों में भजन गा रही है.

आराध्या की उम्र 10 वर्ष है और वह जिले के संत थॉमस स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ती है.आराध्या महागामा के शर्मा टोला में रहती है. आराध्या के पिता पंकज शर्मा बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं. इसके साथ आराध्या के चाचा कुमोद शर्मा संगीत के शिक्षक हैं, जो स्कूल के बाद शिव चर्चा में हरमोनियम और तबला बजाने के लिए आराध्या को साथ ले जाया करते थे.

आराध्या ने बताया कि उनके चाचा जब घर में हारमोनियम और तबले की प्रैक्टिस करते थे और सीखने आए बच्चों को सिखाते थे, तो वह भी भजन को अपने मन में गुनगुनाती थी. जिसके बाद धीरे-धीरे उसे कई भजन याद हो गए. वह भी तबले की ताल परगीत गाने लगी. वह गीत संगीत में रमने लगी है. आराध्या ने बताया कि उसे गाना काफी अच्छा लगता है, इसलिए वह बड़ी होकर भी संगीत से ही जुड़ी रहना चाहती है.

लोग पसंद कर रहे आराध्या की आवाज
आराध्या के चाचा कुमोद शर्मा ने बताया कि पहले उन्हें भी पता नहीं था कि आराध्या गा भी सकती है. जब उन्होंने उनका गाना पहली बार सुना तो उसने घर में ही आराध्या को शास्त्रीय संगीत में स्वर का अभ्यास कराने लगे और सरगम व अलंकार के बारे में बताया और रोजाना भजन व गीत का अभ्यास करना शुरू कर दिया, जिसके बाद आज लोग उनकी आवाज को काफी पसंद कर रहे हैं.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *