शुभम मरमट/उज्जैन. उज्जैन के महाकाल मंदिर में इन दिनों महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. 9 दिनों तक मनाए जाने वाले इस पर्व के दौरान प्रतिदिन बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है. इसके तहत प्रतिदिन बाबा महाकाल भक्तों को दिव्य रूप में दर्शन दे रहे हैं. मंदिर में शिव नवरात्रि बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है. भगवान महाकाल शिव नवरात्रि के 8वें दिन अपने भक्तों को शिव तांडव स्वरूप में दर्शन देंगे.
भगवान महाकाल के जितने भी श्रृंगार होते हैं. सबका अलग ही महत्व रहता है. आठवें दिन भगवान महाकाल अपने भक्तों को शिव तांडव रूप में दर्शन देते हैं. शिव तांडव जो नत्य है, इसमें भगवान घटाटोप के ऊपर प्रतिमा को विराजित करते हैं. इसके बाद वस्त्र धारण कराते हैं और शिव तांडव रूप में श्रृंगारित किया जाता है. उसके बाद भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करते हैं. यह श्रृंगार इतना मनमोहक होता है जो भी इसके दर्शन करता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं. इसलिए देश विदेश से श्रद्धालु महाकाल भगवान के दर्शन करने पहुंचते हैं.
महादेव का विवाह उत्सव है शिव नवरात्रि
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मान्यता है कि इस दिन शिवजी का देवी पार्वती से विवाह हुआ था. शिव नवरात्रि इसी विवाह के पहले का उत्सव है. ये उत्सव सिर्फ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ही मनाया जाता है, जो महाशिवरात्रि से 9 दिन पहले शुरू होता है. इन 9 दिनों में भगवान महाकाल को हल्दी और मेहंदी लगाई जाती है. इन 9 दिनों में भगवान महाकाल का मनमोहक श्रृंगार के साथ ही पूजन, अभिषेक और अनुष्ठान का दौर चलता है.
शिवनवरात्रि में दर्शन का है विशेष महत्त्व
जो भी भक्त इन 9 दिन के अंदर बाबा महाकाल के दर्शन पूजन के लिए आते हैं. बहुत सारे लोग शिवरात्रि पर व्रत रखते हैं या शिव का विशेष पूजन आदि करते हैं. वो अगर शिवनवरात्रि में आकर भगवान महाकाल का दर्शन पूजन कर लें तो उस भक्त को शिवरात्रि के महत्व के बराबर बाबा के दर्शन का आशिवाद मिलता है, इसलिए यहां शिवनवरात्रि मनाई जाती है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Ujjain Mahakal, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 15:53 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.