लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपाः- अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. वहीं जांजगीर चंपा जिले के शिवरीनारायण में भी इस दिन को खास बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. सभी भक्त मंदिरों में दूधिया रोशनी और झालर व रंग रोगन के अलावा 11000 दीपों से सजाने और दिनभर भजन कीर्तन सहित भंडारा प्रसाद वितरण करने की तैयारी में जुट गए हैं. इस दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी यहां इस आयोजन में शामिल होंगें. सीएम के शामिल होने से धार्मिक नगरी शिवरीनारायण राममय हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का ननिहाल और उनकी कर्मभूमि माना जाता है. 14 सालों के कठिन वनवासकाल में श्रीराम ने अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में ही बिताया है. माता कौशल्या की जन्मभूमि के कारण छत्तीसगढ़ में श्रीराम को भांजे के रूप में पूजा जाता हैं, यही वो शिवरीनारायण धाम की पावन भूमि है, जहां भक्त और भगवान का मिलन हुआ था. भगवान राम, शबरी की तपस्या से प्रसन्न होकर न केवल उन्हें दर्शन दिए, बल्कि उनकी भक्ति और भाव को देखकर झूठे बेर भी खाए. आज भी शबरी और राम के मिलन का ये पवित्र स्थान आस्था का केंद्र बना हुआ है. श्री राम का ननिहाल होने के कारण शिवरीनारायण से अयोध्या बेर (बोईर) भेंट स्वरूप रथ द्वारा ले जाया गया है.
शिवरीनारायण मंदिर में महा उत्सव का होगा आयोजन
शिवरीनारायण मठ मंदिर के पुजारी त्यागी जी महाराज ने बताया की भगवान नारायण जी की धरती शिवरीनारायण है. यहां अयोध्या में होने वाले श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का दिन महा उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. चौबीस घंटे पहले यानी 21 जनवरी से भजन कीर्तन करना प्रारंभ हो जाएगा. पूरे मंदिर का रंग रोगन करके लाइटिंग से सजाया जाएगा. इस दिन भगवान का विशेष श्रृंगार होगा और दोपहर 12:30 बजे विशेष आरती पूजा होगी. उसके बाद भंडारा का आयोजन होगा और शाम के समय पूरे परिसर में 11000 दिए जलाए जाएंगे. पुजारी जी ने बताया की इस दिन छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय जी आने वाले हैं.
नोट:- प्रेग्नेंट महिलाओं की अनोखी मांग, प्राण प्रतिष्ठा के दिन हो बच्चे का जन्म, ऑपरेशन के लिए भी तैयार..
विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
1. 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे रंगोली का आयोजन राम वन गमन पथ शिवरीनारायण में होगा.
2. 21 जनवरी को शाम 5:30 बजे दीपदान महोत्सव होगा, जिसमें शिवरीनारायण के रामघाट, सावघाट, कालीघाट, बाबाघाट में 1100 दिए जलाए जाएंगे.
3. 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमे यूपी दिल्ली से जीवंत झांकी और कीर्तन मंडली शामिल होगी.
4. 22 जनवरी को शाम राम वन गमन पथ मार्ग शिवरीनारायण में महा प्रसादी भंडार का आयोजन होगा.
5. 22 तारीख को 500 आकाश दिया एक साथ छोड़ा जाएगा और जोरदार आतिशबाजी होगी.
6. 22 जनवरी को संस्कृति कार्यक्रम होगा, जिसमे शाम 7 से 9 बजे तक खैरागढ़ विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण (मास्टर्स) और 09 बजे से इंडिया गॉट प्रस्तुति दिए हुए उज्जैन के देवा अघोरी बाबा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Chhattisgarh news, Hindu Temple, Local18
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 15:59 IST