परमजीत कुमार/देवघर. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग झारखंड के देवघर जिले में स्थित है. हर रोज हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए देश के कोने कोने से पहुंचते हैं. जानकार बताते हैं कि यहां पर मन्नत मांगी जाती है और बाबा भोलेनाथ उसे अवश्य पूरा करते हैं. जिस तरह देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर विश्व विख्यात है, उसी तरह महाशिवरात्रि में यहां पर निकलने वाली शिव बारात भी विख्यात है.
इस शिव बारात मे नेता, अभिनेता, एवं देश के कोने कोने से लाखों भक्त शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को है. देवघर जिला प्रशासन महीनों पहले से महाशिवरात्रि की तैयारी में जुट जाता है.
भोजपुरी कलाकारों का लग रहा जमावड़ा
देवघर में महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाले बारात काफी चर्चा में रहती है. यहां भव्य बारात का आयोजन किया जाता है, जिसमें नेता और अभिनेता शामिल होते हैं. शिव बारात समिति के अध्यक्ष सुनील खावारे ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल इस बारात में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी आदि भोजपुरी स्टार शामिल हुए थे.
इस साल शिव बारात में कई भोजपुरी दिग्गज कलाकारों का जमावड़ा होने जा रहा है. सांसद एवं अभिनेता मनोज तिवारी, निरहुआ, रवि किशन, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे एवं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह शामिल होने जा रहे हैं. इसके साथ भी और कई बॉलीवुड स्टार भी इस शिव बारात में शामिल हो सकते हैं.
महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में यह रहेगी व्यवस्था.
महाशिवरात्रि के दिन अत्यधिक भीड़ होने के कारण देवघर जिला प्रशासन के द्वारा वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ़ वे सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही शीघ्र दर्शनाम कूपन का मूल्य ₹500 कर दिया गया है. हालांकि आम दिनों में शीघ्र दर्शनम कूपन का मूल्य ढाई सौ रहता है. शीघ्र दर्शनाम कूपन के माध्यम से भक्त कम समय में गर्भ गृह तक पहुंच जाते हैं.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 13:53 IST