शिवपुरी. चीन बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी के उप निरीक्षक रोहित का बीमारी के चलते निधन हो गया. रोहित का पूरे सैनिक सम्मान के साथ शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि शिवपुरी के टीवी टावर रोड स्थित शिव शक्ति नगर के रहने वाले रोहित चौरसिया का बीते दिनों चीन बॉर्डर पर बीमारी के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद आज उनका पार्थिव देह शिवपुरी लाया गया. जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. रोहित चौरसिया नाथु-ला बॉर्डर पर तैनात थे और पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया.
निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके घर शिवपुरी लाया गया. यहां उनका पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रोहित ब्लैक फंगस जैसी किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए थे. हालांकि डॉक्टरों ने अभी किसी स्पष्ट बीमारी से ग्रसित होने के बारे में जानकारी नहीं दी है. बीमारी का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा.
घर में दौड़ी शोक की लहर
आईटीबीपी जवान के चीन बॉर्डर पर निधन की सूचना से उनके घर में शोक की लहर है. रोहित के पार्थिव शरीर को हवाई जहाज से पहले दिल्ली और उसके बाद शिवपुरी लाया गया. रोहित साल 2002 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे. 2009 में उनकी शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी है. आखिरी बार रोहित जून माह में अपने घर शिवपुरी आए थे. छुट्टी खत्म होने पर उन्होंने 30 जून को हेड बेस ज्वाइन कर लिया था.
बड़ी संख्या में लोगों ने दी विदाई
आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी रघुवीर वत्स का उनका कहना था कि हमारे साथी के निधन से संपूर्ण आइटीबीपी परिवार दुखी है. आज आईटीबीपी परिवार अंतिम विदाई देने यहां एकत्र हुआ है. रोहित को अंतिम विदाई देने न सिर्फ शहरवासी, बल्कि तमाम प्रशासनिक अधिकारी और आईटीबीपी के तमाम जवान, नेता एवं पत्रकारगढ़ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
.
Tags: Mp news, Shivpuri News
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 16:57 IST