शिवपुराण के ये खास उपाय करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान, ज्योतिषी से जानें सब

दुर्गेश सिंह राजपूत / नर्मदापुरम. जीवन में आ रही कई समस्याओं से मुक्ति के लिए शिवपुराण में कुछ आसान उपाय बताए गए हैं. ज्योतिषाचार्य पं. पंकज पाठक के अनुसार शिव पुराण में भगवान शिव के अवतार, शक्ति एवं उनके सम्पूर्ण जीवन के विषय में बताया गया है. शिव पुराण में भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व बताया गया है. भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को हर प्रकार की समस्याओं से निजात मिलती है.साथ ही जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.

ज्योतिषाचार्य पंकज पाठक के अनुसार शिव पुराण के अनुसार हर दिन भगवान शिव की उपासना करने से व्यक्ति को धन, ऐश्वर्य, कर्ज से मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है. इस पुराण में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिनका पालन करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इन उपायों के पालन करने से व्यक्ति को न केवल लाभ मिलता है, बल्कि कई गम्भीर समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

ऐसे करें शिवलिंग पर अभिषेक
ज्योतिषाचार्य पंकज पाठक ने बताया कि व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर करने के लिए शिवपुराण के में कुछ उपायों की चर्चा है. शिवपुराण के अनुसार व्यक्ति को हर दिन शिवलिंग पर जल में काला तिल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए. इस उपाय को करने से जीवन में आ रही समस्याएं कम हो जाती है. इसके साथ ही जो कार्य आप कर रहे है सभी कार्य में आप सफल होने लगते हैं.

सुख-सुविधाओं में वृद्धि के लिए करें ये उपाय
पंकज पाठक ने बताया कि शिव पुराण में बताया गया है, कि जो लोग सुख-सुविधाओं में वृद्धि पाना चाहते हैं. उस व्यक्ति को हर दिन जल में जौ के दाने मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते है, तो आपके पितर भी प्रसन्न होते हैं. साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ व्यक्ति गेहूं से जुड़े उपाय कर सकते हैं. जैसे, गेहूं से बने पकवान का भोग लगाना, गेहूं का दान करना आदि. आप ऐसा करते है, तो इससे आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. साथ ही परिवार में सकारात्मक माहौल बनता है.

सोमवार का करें इस विधि से पूजा
पंकज पाठक के अनुसार शिव पुराण में बताया गया है कि भक्त को अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए 5 सोमवार उपवास रखना चाहिए. इस व्रत में प्रदोष व्रत की भांति ही शिव जी की सुबह एवं प्रदोष काल में पूजा की जाती है. अगर सफलता पूर्वक इस व्रत का आप पालन करते है, तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी. साथ ही उन सभी भक्तों पर भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहता है.

कर्ज से मुक्ति पाने के उपाय
जीवन मे व्यक्ति निरंतर ही धन सम्बन्धित समस्याओं से जूझता है. धन संवंधित समस्याओं के लिए शिव पुराण मेंसन्दर्भ में भी कुछ उपाय बताए गए हैं. इनके पालन करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. उपाय ये है, की हर दिन आप जल में अक्षत मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित कीजिये. अगर आप रोजाना ऐसानहीं कर पाते है, तो हर सोमवार को ऐसा जरूर कीजिये. अगर आप इस उपाय को करते है, तो धन की देवी माता माँ लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

Tags: Dharma Aastha, Hoshangabad News, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *