सच्चिदानंद/पटना. बीपीएससी द्वारा चुने गए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आज से दूसरे चरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में कुल 69706 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी. साथ ही पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 916 पदों पर अध्यापकों की भर्ती होगी. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. आज से अभ्यर्थी खुद को इस भर्ती के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. इसके साथ ही 10 नवंबर से ऑनलाइन आवदेन भी कर सकते हैं. 25 नवंबर तक अप्लाई करने की आखिरी तारीख है जो कि अविस्तारीय है यानि कि अंतिम तरीखों में विस्तार नहीं किया जायेगा.
इस बार हुए कई बदलाव
प्रथम शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से सीख लेते हुए इस बार बीपीएससी द्वारा कई बदलाव किए गए हैं.
इन बदलावों पर एक नजर….
01. पहले चरण में अभ्यर्थियों को शिकायत के बाद दूसरे चरण की परीक्षा दो नहीं एक ही दिन होगी. एक ही बुकलेट में तीन भाग के जरीए सवाल पूछे जायेंगे.
02. भाषा के पेपर में 30 प्रश्न होंगे. इनमें 8 प्रश्न अंग्रेजी से और 22 हिन्दी से होंगे. क्वालिफाई के लिए 9 नंबर लाना जरूरी है.
03. द्वितीय चरण में किसी भी योग्यता और अहर्ता के लिए अपीयरिंग अभ्यर्थी को मौका नहीं दिया जाएगा.
04. विषय कॉम्बिनेशन चुनने में गलती करने पर दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.
05. भाषा का पेपर क्वालिफाई रहेगा. भाग-2 में जब टाई होगा तो भाग-3 के अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी. अगर यहां भी टाई हुआ तो भाषा का अंक आधार बनेगा.
यह है जरुरी तारीख
रजिस्ट्रेशन और भुगतान प्रारंभ करने की तिथि- 05 नवंबर से 14 नवंबर 2023 तक
विलम्ब शुल्क के साथ निबंधन और भुगतान की अंतिम तिथि – 17 नवंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – 10 नवंबर 2023
.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 16:05 IST