शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए रिलीज, एक क्लिक से कर लें डाउनलोड

Government Teacher Jobs, HTET Admit Card: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य में होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए पात्रता प्रदान की जाती है. बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 2 एवं 3 दिसंबर को किया जाना है. 2 तारीख को परीक्षा दूसरी शिफ्ट में 3 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं 3 दिसंबर को परीक्षा 2 शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

फिलहाल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एडमिट कार्ड जारी किए हैं. उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग कर उसे डाउनलोड करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप नीचे साझा किए जा रहे हैं. वहीं कैंडिडेट चाहें तो नीचे दी जा रही डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड के पेज तक पहुंच सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर उपलब्ध कराए गए प्रवेश पत्र की लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
एडमिट कार्ड आपको प्राप्त हो जाएगा.
उसे डाउनलोड कर सेव कर लें.

HTET 2023 admit card Direct link to download

ये भी पढ़ें-
यहां प्लेसमेंट से पहले ही 214 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, 1 करोड़ से अधिक का पैकेज
पिता बेचते थे चाय, बेटा 24 साल में बना IAS, बिना कोचिंग के पहली बार में निकाली UPSC

Tags: Competitive exams, Government teacher job

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *