शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी? शहरी और ग्रामीण के वेतन में होगा अंतर…

सच्चिदानंद/पटना. बीपीएससी के द्वारा दो चरणों में शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. पहले चरण में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की बहाली हुई. वहीं, दूसरे चरण में 96 हजार 823 शिक्षकों की बहाली की गई. इसमें प्रथम चरण वाले सभी शिक्षक अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं, दूसरे चरण वालों को भी नियुक्ति पत्र मिल चुका है. ऐसे में बीपीएससी शिक्षकों की सैलरी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. खुद शिक्षक के अलावा पूरे बिहार के लोग यह जानना चाहते हैं कि बीपीएससी से पास हुए शिक्षकों को इन हैंड कितनी सैलरी मिलने वाली है. इस सवाल का जवाब आपको इस खबर में मिल जाएगा. आपको बता दें कि नई शिक्षक नियमावली 2023 के तहत कक्षा 1 से 5 तक शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार रुपए हैं. वहीं, माध्यमिक शिक्षकों (क्लास 6 से 8 तक) का मूल वेतन 28 हजार रुपए है. इसी तरह उच्च माध्यमिक शिक्षकों (क्लास 9 और 10) का 31 हजार और +2 शिक्षकों का 32 हजार रुपए है.

प्राइमरी शिक्षकों की सैलरी(क्लास 01- 05)
कोई भी शिक्षक जिसकी पोस्टिंग बिहार के गांवों में है उसकी सैलरी शहरी शिक्षकों से कम होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रामीण इलाकों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का एचआरए 4% है. वहीं, शहरी क्षेत्रों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को 8% एचआरए मिलेगा. डीए, एचआरए, मेडिकल जैसे भत्तों को जोड़ कर साथ ही कुछ कटौतियों के बाद शहरी प्राथमिक शिक्षकों को 38010 रुपए तो वहीं, ग्रामीण प्राथमिक शिक्षकों को 34820 रुपए प्रति माह मिलेगी.

ग्रामीण और शहरी शिक्षकों की सैलरी में अंतर
ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को बेसिक सैलरी: 25000, एचआरए : 1000, डीए: 11500, मेडिकल: 1000, सीटीए : 0, सरकारी योगदान: 5110, कटौती: 8790 रूपए. कुल मिलाकर 34820 रुपए आपके खाते में आ जाएंगे. वहीं, शहरी प्राथमिक शिक्षकों को बेसिक सैलरी: 25000, एचआरए : 2000, डीए: 11500, मेडिकल: 1000, सीटीए : 2190, सरकारी योगदान: 5110, कटौती: 8790 रुपए. कुल मिलाकर 38010 रुपए इन हैंड मिलेगी.

यह भी पढ़ें- दुनियाभर में फेमस है भारत का ये चावल, खुशबू बढ़ा देती है भूख, स्वाद बना देता है दीवाना, लोग मानते हैं देवी की कृपा

माध्यमिक शिक्षकों (क्लास 6 से 8 तक)
ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को बेसिक सैलरी: 28000, एचआरए : 1120, डीए: 12880, मेडिकल : 1000, कटौती: 4118 रूपए. कुल मिलाकर 38882 रुपए इन हैंड मिलेगा. वहीं, शहरी क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को बेसिक सैलरी: 28000, एचआरए : 2240, डीए: 12880, मेडिकल : 1000, सीटीए : 2190, कटौती: 4118 रुपए. कुल मिलाकर 42192 रुपए इन हैंड मिलेगी.

उच्च माध्यमिक शिक्षकों का वेतन(कक्षा 09-10)
ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को बेसिक सैलरी: 31000, एचआरए : 1240, डीए: 14260, मेडिकल : 1000, सीटीए : 0, सरकारी योगदान: 6336, कटौती: 10892 रूपए. कुल मिलाकर 42944 रूपए इन हैंड मिलेगी. वहीं, शहरी क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को बेसिक सैलरी: 31000, एचआरए : 2480, डीए: 14260, मेडिकल : 1000, सीटीए : 2190, सरकारी योगदान: 6336, कटौती: 10892 रूपए. कुल मिलाकर 46374 रूपए इनहैंड मिलेगी.

+2 शिक्षकों की सैलरी
ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को बेसिक सैलरी: 32000, एचआरए : 1280, डीए: 14260, मेडिकल: 1000, सीटीए : 0, सरकारी योगदान: 6541, कटौती: 11243 रुपए. कुल मिलाकर 44298 रुपए इन हैंड मिलेगी. वहीं, शहरी क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को बेसिक सैलरी: 32000, एचआरए : 2560, डीए: 14260, मेडिकल: 1000, सीटीए : 2190, सरकारी योगदान: 6541, कटौती: 11243 रुपए. कुल मिलाकर 47768 रुपए इन हैंड मिलेगी.

Tags: Bihar News, BPSC, Education news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *