गुलशन कश्यप/जमुई : सक्षमता परीक्षा में शामिल शिक्षकों के एक से अधिक जिले में एक समान प्रमाण पत्र पाए जाने के बाद अब शिक्षा विभाग ऐसे सभी शिक्षकों पर नकेल कसने की तैयारी में है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा अब सभी शिक्षकों के दस्तावेज का मिलान किया जा रहा है. इसी क्रम में उन सभी शिक्षकों का थंब इंप्रेशन वेरीफाई किया जाना है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा पत्र जारी किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि ऐसे सभी शिक्षकों को कार्यालय पहुंचकर अपना थंब इंप्रेशन का मिलान करना होगा. अगर आप भी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं तो यह खबर आपके काम की है.
जानिए किस दिन किया जाना थंब इंप्रेशन का मिलान
जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी के कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत यह कहा गया है कि सक्षमता परीक्षा 2024 में सम्मिलित प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी का थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमेट्रिक मिलान किया जाना है. इसको लेकर 10 मार्च को चकाई एवं चंद्रमंडीह, 11 मार्च को खैरा एवं बरहट, 12 मार्च को सोने एवं लक्ष्मीपुर तथा 13 मार्च को झाझा प्रखंड के शिक्षकों का मिलान किया जाएगा.
वहीं अगर जमुई, गिद्धौर, खैरा, सोनो एवं बरहट प्रखंड के अभ्यर्थी जो किसी विशेष परिस्थिति में थंब इंप्रेशन के मिलान से छूट गए हों, उन्हें 14 मार्च जबकि शेष बचे पांच प्रखंडों के शिक्षक अभ्यर्थियों को विशेष परिस्थिति में 15 मार्च को उनका थंब इंप्रेशन मिलान किया जाएगा.
साथ लाएं यह सभी दस्तावेज
शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र में यह कहा गया है कि ऐसे सभी शिक्षकों को अपने साथ सक्षमता परीक्षा 2024 में सम्मिलित अपने मूल प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति तथा छाया प्रति के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होना है. सत्यापन का कार्य के लिए निर्धारित तिथि को संबंधित प्रखंड के डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शाम 5:00 बजे से थंब इंप्रेशन एवं बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Education news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 08:21 IST