शाहीन अफरीदी को दिग्‍गज क्रिकेटर ने दी खेल से दूर रहने की सलाह, जानें वजह

हाइलाइट्स

शाहीन की गेंदों की गति में आई कमी से वकार चिंतित
कहा-तेज गेंदबाज को ब्रेक लेकर इसे दूर करना चाहिए
तेज गेंदबाज के बजाय मीडियम पेसर बनते जा रहे शाहीन

नई दिल्‍ली. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को मौजूदा समय का पाकिस्‍तान (Pakistan cricket Team) का सभी फॉर्मेट के सबसे अच्‍छा गेंदबाज माना जाता है लेकिन हाल में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने में आई है. वर्ल्‍डकप 2023 और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज (Australia vs Pakistan) के पहले मैच में क्षमता के काफी नीचे प्रदर्शन के लिए शाहीन इस समय पाकिस्‍तानी फैंस के निशाने पर हैं. पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) का भी मानना है कि शाहीन अब तेज गेंदबाज के बजाय मीडियम पेसर बनते जा रहे हैं और उन्‍हें क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लेकर अपनी गति को वापस पाने के लिए पसीना बहाना चाहिए. बता दें, पाकिस्‍तान-ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है.

पाकिस्‍तान के सर्वकालीन महान तेज गेंदबाजों में से एक, वकार ने Espncricinfo से बातचीत में कहा, ‘मैं वास्तव में नहीं जानता कि उसके साथ क्‍या गलत है.यदि वह फिट नहीं है और अगर कुछ प्राब्‍लम है तो उसे खेल से दूर जाने और उसे ठीक करने की जरूरत है क्योंकि अगर आप इसी तरह से गेंदबाजी जारी रखेंगे तो मध्यम गति के गेंदबाज बनकर रह जाएंगे.वह 145-150 किमी प्रति घंटे की गति से बॉलिंग करते थे और गेंद को स्विंग कराया करते थे. मैं अब जो देख रहा हूं तो थोड़ी स्विंग जरूर है लेकिन उनकी गेंदों की रफ्तार कम हुई है… और इससे उन्हें विकेट नहीं मिलने वाले.’

‘ICC की कार्रवाई पाखंड’, फिलिस्‍तीन मुद्दे पर ख्‍वाजा को मिला दिग्‍गज का साथ

वकार ने आगे कहा, ‘इस समय वे 130-132 KM/H की गति के आसपास है और इससे उन्‍हें विकेट नहीं मिलेंगे.यदि आपको यहां (ऑस्‍ट्रेलिया) विकेट नहीं मिलते हैं तो आप और कहीं नहीं मिलेंगे.आपको अच्‍छे एरिया में गेंदबाजी करने की जरूरत होती है लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि गति महत्‍वपूर्ण है.यह बहुत-बहुत जरूरी है.बता दें, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट में शाहीन 172 रन देकर केवल दो विकेट हासिल कर पाए थे. वर्ष 2022 की शुरुआत से बाएं हाथ के इस खिलाड़ी का गेंदबाजी औसत चिंताजनक रूप से छलांग लगाते हुए 38.24 तक पहुंच गया है.

रोहित शर्मा के सामने दक्षिण अफ्रीका में दोहरी चुनौती, क्‍या पार पा सकेंगे?

वकार ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की पाकिस्‍तान टीम में अच्‍छी गति से गेंदबाजी करने वाले बॉलरों की कमी को लेकर भी चिंता जताई.पर्थ के पहले टेस्‍ट में आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद ने टेस्‍ट डेब्‍यू करते हुए आपस में 12 विकेट बांटे थे लेकिन इसमें से कोई भी ‘एक्‍सप्रेस बॉलर’ नहीं है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं मीडियर पेसर्स और ऑलराउंडर्स देख रहा हूं लेकिन वास्‍तविक तेज गेंदबाज नहीं. लोग 150 किमी प्रति घंटा के आसपास की गति वाले पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज को देखने के लिए आया करते थे लेकिन अब मैं यह नहीं देख रहा हूं.’

Tags: Pakistan cricket team, Pakistan vs australia, Shaheen Afridi, Shaheen Shah Afridi, Waqar Younis

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *