मो.इकराम, धनबाद. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम को क्रिकेट रत्न से सम्मानित किया गया. यह अवसर धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) के कार्यालय में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का था. शाहबाज नदीम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सफलता अर्जित करने के लिए अपना लक्ष्य तय करके उसे हासिल करने के लिए पूरे समर्पण के साथ जुट जाना चाहिए.
शाहबाज नदीम एक भारतीय धीमी गति के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 296वें क्रिकेटर शहबाज नदीम ने बहुत संघर्ष कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. उन्होंने टेस्ट मैच खेलने से पहले 110 फर्स्ट क्लास मैचो में 400 से ज्यादा विकेट चटकाया था.
भारत के लिए टेस्ट खेल चुके स्पिनर शाहबाज नदीम ने क्रिकेट का एबीसीडी धनबाद से सीखा है. शाहबाज का धनबाद से क्रिकेट का गहरा नाता रहा है. महज 11 साल की उम्र में शहबाज ने ए डिविजन का मैच खेला. धनबाद के डिगवाडीह स्टेडियम में क्रिकेट का गुर सीखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. शाहबाज के पिता जावेद महमूद बिहार के मुजफ्फरपुर रहने वाले हैं. 1998 से 99 के बीच जोड़ापोखर थाना में सर्किल इंस्पेक्टर थे.
उस समय रित्विक रुद्रा धनबाद के एसपी थे. इस दौरान डिगवाडीह स्टेडियम में एसपी इलेवन और टाटा जीएम इलेवन के बीच दोस्ताना मैच हुआ था जिसमें शाहबाज ने एसपी इलेवन की तरफ से खेला था.
उसमें शाहबाज ने एक विकेट लेकर सबको चौंकाया क्योंकि उस समय वह कक्षा 6 में थे. शाहबाज नदीम ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत साल 2004 में केरल के खिलाफ झारखंड की तरफ से खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी. जबकि इन्होंने अपना पहला लिस्ट ए क्रिकेट मैच 2005 में ओडिसा के खिलाफ खेला था.
.
Tags: Cricket news, Dhanbad news, Jharkhand news, Shahbaz Nadeem
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 10:05 IST