khaskhabar.com : मंगलवार, 29 अगस्त 2023 2:48 PM
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पड़ोसी के मकान के सामने बकरी जाने पर विवाद हो गया। दूसरे पक्ष ने मारपीट के दौरान एक शख्स का गुप्तांग काट दिया। लहूलुहान हालत में घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। इलाज के बाद वह घर पर है।
थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के उदियापुर गांव निवासी 30 साल के युवक ने घर में बकरियां पाली हुई हैं। बकरी युवक के मकान के सामने वाले मकान के पास जाकर गंदगी करती है।
इसी को लेकर युवक और पड़ोसी के बीच विवाद हो गया। उसी दौरान मारपीट हो गई और एक पक्ष भारी पड़ गया। उसने उसके गुप्तांग को दांतों से काट लिया है। शिकायत मिलने के बाद घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Controversy over goat going in front of house in Shahjahanpur, young mans genitals cut off