मोहन ढाकले/बुरहानपुर.जिले के लालबाशार्ट मूवी ‘काला’ में नजर आएंगे मोहम्मद हनीफ खान, अनिल कपूर और मनोज बाजपेयी के साथ कर चुके है कामग क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद हनीफ खान बड़े परदों की फिल्म में एक दर्जन से अधिक बड़े फिल्म स्टारों के साथ काम कर चुके हैं. अब वह बुरहानपुर को बॉलीवुड के नक्शे पर लाने के लिए स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्म बना रहे हैं. उन्होंने काला शॉर्ट फिल्म बनाई है. जिसमें बुरहानपुर के दृश्यों को फिल्माया गया है. उन्होंने अनिल कपूर मनोज बाजपेई शरद कपूर नंदिता दास राजपाल यादव नवाज सिद्दीकी सहित कई बड़े फिल्म स्टारों के साथ काम किया है.
जब फिल्म कलाकार मोहम्मद हनीफ खान से लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मैंने नायक फिल्म में अनिल कपूर के साथ विलन का रोल किया है. तो वही पिंजर फिल्म में मनोज बाजपेई के साथ लाल सलाम फिल्म में शरद कपूर और नंदिता दास के साथ तो जंगल फिल्म में फरदीन खान राजपाल यादव नवजात सिद्दीकी के साथ काम किया है. तो वही आधा दर्जन से अधिक सीरियलों में भी अपना रोल अदा किया.
एक दर्जन से अधिक स्थानीय कलाकारों को किया शामिल
मोहम्मद हनीफ खान का कहना है कि मेने बुरहानपुर को बॉलीवुड के नक्शे पर लाने के लिए काला फिल्म बनाई है. जिसमें स्थानीय एक दर्जन से अधिक कलाकारों को शामिल किया है. पूरी फिल्म बुरहानपुर जिले मै शूट की गई है. काला फिल्म में नशे से दूर रहने का लोगों को संदेश दिया गया है. जिसे अब लोग भी पसंद कर रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 12:30 IST