शारदीय नवरात्रि में बिहार के इस मंदिर में जुटते हैं देश-विदेश के तांत्रिक! होती है रात भर तंत्र साधना

अभिनव कुमार/दरभंगा. शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होगा. इसमें माता के कई भक्त 10 दिनों तक अलग अलग रूपों की पूजा करेंगे. दरभंगा में एक माता का स्थान है. जिले के सैदनगर में स्थित काली मंदिर जिसे तंत्र साधना के लिए विशेष माना गया है. क्योंकि यह तंत्र साधना शक्तिपीठ में ही होती है. यही वजह है कि यहां देश-विदेश के कई साधकों के द्वारा तंत्र साधना नवरात्रि के दौरान की जाती है. जिसमें भारत और नेपाल के साधक पहुंचते हैं. माता का आशीर्वाद लेते हैं.

वैदिक के साथ तांत्रिक विधि से होती है मां भगवती की पूजा
इस पर विशेष जानकारी देते हुए यहां के पुजारी सुमन बाबा बताते हैं कि यह तंत्र सिद्धि का स्थान है. यहां वैदिक के साथ तांत्रिक दोनों विधि से मां भगवती की पूजा अर्चना की जाती है. यह सिद्ध पीठ है. यहां बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं यहां साधना करने के लिए. नवरात्रि में पड़ोसी देश नेपाल के अलावा भारत के कई राज्यों से साधक पहुंचते हैं . ऐसे भी यहां सालों पर भक्तों की भी लगी रहती है.

दवा नहीं मां की दुआ करती है असर
पुजारी सुमन बाबा आगे बताते हैं कि कोई रोग से ग्रसित है और दवा का असर नहीं हो रहा है. वैसे लोग मां के पास आस्था लेकर आते हैं और विभूति से मां भगवती उनका कल्याण करती है. साधक यहां नेपाल के अलावा बंगाल और कामाख्या जैसे राज्यों से भी आते हैं.

अष्टमी की रात में यहां पूरी रात तंत्र साधना होती है . इस दिन यहां विशेष तांत्रिक पूजा होती है उसमें भारत के कई राज्यों के साधन भाग लेने के लिए आते हैं. यह 200 वर्ष पुरानी मंदिर है .

.

FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 06:26 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *