शामली में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: दिवाली के लिए बोरियों में रखा गया था, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

शामली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शामली में पुलिस ने बरामद किया अवैध पटाखा। - Dainik Bhaskar

शामली में पुलिस ने बरामद किया अवैध पटाखा।

शामली की थाना भवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण किए गए पटाखों की सैकड़ों बोरी बरामद की है। साथ ही एक अभियुक्त को भी हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना भवन अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि खानपुर में एक डब्बू उर्फ अश्विनी के घर पर बड़ी मात्रा में पटाखे को भंडारण करके रखा गया है। जब हमने छापेमारी की तो मौके से बने एवं अध बने सुतली बम के लगभग 135 बोरी मौके से मिली है। जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जबकि अवैध पटाखों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भी भिजवाया है। जिससे पटाखों की बारूद की क्षमता की भी जांच हो सके। पुलिस ने आसिफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

अवैध पटाखा भंडारण में कुछ दिन पहले लगी थी आग
हाल ही में शामली शहर में घनी आबादी में अवैध पटाखा भंडारण में आग लगने से एक महिला की मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसके बाद थाना भवन पुलिस ने भी क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा भंडारण पर छापेमारी करते हुए पटाखों को कब्जे में लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *