रिपोर्ट – कैलाश कुमार
बोकारो. बोकारो की बेटी हर्षिता कुमारी ने आईआईटी बीएचयू में बीटेक माइनिंग की परीक्षा में बेहतर कर गोल्ड मेडल हासिल की है. हर्षिता को डॉ बीएस वर्मा मेमोरियल, आईआईटी बीएचयू वाराणसी मेडल आवर्ड और डीएन भार्गव मेडल अवार्ड से नवाजा गया है. इस तरह उन्हें कुल 3 मेडल मिले हैं. आईआईटी बीएचयू के 12वें दिक्षांत समोराह के मौके पर हर्षिता को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
हर्षिता बोकारो के कथारा की रहने वाली हैं. उनके पिता देवनंदन कुमार भी माइनिंग इंजीनियर हैं. वे सीसीएल के कथारा प्रक्षेत्र में कार्यरत हैं. पिता ने बताया कि हर्षिता डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बीटेक माइनिंग की पढ़ाई की. इसकी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर उसे गोल्ड मेडल मिला है.
बता दें कि संस्थान के 12वें दीक्षांत समारोह में 1660 विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को डिग्री दी गई. इसमें 954 बीटेक, 247 आईडीडी, 223 एमटेक| एम फार्मा और 44 एमएससी के छात्र-छात्रा शामिल हैं. इतना ही नहीं दीक्षांत समारोह में 66 से अधिक शोधार्थियों को डायरेक्टरेट की डिग्री भी दी गई, समारोह में कुल 66 स्टूडेंट्स को 108 मेडल्स दिए गए, जिसमें 106 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल शामिल है.
.
Tags: Bokaro news, IIT BHU, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 19:41 IST