मिथिलेश कुमार गुप्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसके बारे में शायद आपने कभी सोचा ही नहीं होगा. यहां एक ऐसी अनोखी शादी हुई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, इस शादी में बारातियों के साथ रोबोट ने भी जमकर डांस किया. अब शादी में रोबोट के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोबोट डांस करता नजर आ रहा है. उसके पीछे बाराती भी अलग-अलग गानों में नाचते नजर आ रहे हैं. रोबोट का यह अनोखा डांस देख वहां मौजूद हर एक शख्स हैरान रह गया.
मिली जानकारी के मुताबिक रोबोट को बनाने में 15 से 20 दिन का वक्त लगा. उसकी कई बार टेस्टिंग की गई. फिर इस अनोखे डांसिंग रोबोट को शादी में उतारा गया. इसके बाद रोबोट ने शादी में बारातियों के साथ जमकर डांस किया. रोबोट घूम-घूम कर अलग-अलग गानों में डांस कर रहा था. शादी के हल्दी फंक्शन में डांसिंग रोबोट को देख हर कोई हैरान रह गया.
मिली जानकारी के मुताबिक एक आईटी इंजिनियर के परिवार में शादी समारोह चल रहा था. इसी फक्शन में रोबोट ने डांस किया है. डांस करता रोबोट अब सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. वैभव नागोरी नामक युवक ने यह रोबोट बनााय है. वायरल वीडियो इंदौर शहर का बताया जा रहा है.
NOTE: न्यूज18 वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
.
Tags: Indore news, Indore viral video, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 15:41 IST