शादी से पहले प्रेमी का कारनामा, सूनी रह गई प्रेमिका की मांग

नरेंद्र सिंह परमार

छतरपुर. एक तरफा प्यार में कई बार लोग ऐसे कारनामे कर जाते है, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. कुछ ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया है. यहां एक युवती की शादी होने वाली थी. उसके घर में तैयारियां चल रही थी. कई मेहमान बेटी की शादी में शरीक होने आए थे. उससे पहले युवती के प्रेमी ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे शादी की खुशियों की जगह मामत पसर गया. मामला पुलिस तक पहुंची तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

छतरपुर में एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी द्वारा हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के जुझारनगर थाना इलाके की है, जहां पर एक युवती से एक तरफा प्यार करने वाले प्रेमी ने युवती यानी प्रेमिका के होने वाले मंगेतर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार एक युवती की शादी 2 मार्च को जुझारनगर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक से होने वाली थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इसी बीच युवती के प्रेमी को पता चला तो पहले उसने अपनी प्रेमिका के होने वाले पति से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की. उसके बाद उसे मिलने के लिए उसी के गांव के बाहर खेत में बुलाया. जैसे ही होने वाला पति प्रेमी से मिलने आया तो उसने 315 बोर के देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए और महज 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार का इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया.

ये भी पढ़ें:Facebook पर पोस्ट, IPS अफसर के नाम का लिया सहारा, फिर बुजुर्ग से ठग लिए 50 हजार, हैरान कर देगा पूरा फर्जीवाड़ा

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक का मोबाइल और आरोपी के मोबाइल सहित वारदात में इस्तेमाल किए गए कट्टे और मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि मृतक की शादी घटना से 3 दिन बाद युवती से होने वाली थी, लेकिन युवती के प्रेमी को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए उसने अपनी प्रेमिका के पति को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.

Tags: Crime News, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *