शशिकांत ओझा/ पलामू. शादी विवाह में अलग अलग तरह की रस्म निभाया जाती है.शास्त्रों में विवाह को यज्ञ के समान बताया गया है. जिसमें तरह तरह के रस्म निभाया जाता है. जिसमें से एक हल्दी का रस्म होती है.इस रस्म के दौरान मजाकिया कार्यक्रम भी होता है. जिसमें देवर – भाभी, भाभी – ननद, जीजा – साली, साला – जीजा और अन्य मजाकिया रिश्ता एक दूसरे को हल्दी लगाते है.यह पल अपने आप में खास होता है.इस दौरान मौजूद लोग एक दूसरे से मनोरंजन करते है.
पुजारी श्यामा बाबा ने लोकल18 को बताया की ये रस्म विवाह में बेहद खास होता है.जिसका कोई समय सीमा नहीं होता.सबसे पहले माताएं और मौजूद परिजन भगवान को आह्वान कर गणेश जी से शुरुआत कर दूल्हा या दुल्हन के पैरो से सिर तक दूब से हल्दी चढ़ाते है.इस दौरान मौजूद महिलाएं रस्म से जुड़ी पारंपरिक गाने गाती है.और मजाकिया रिश्ते एक दूसरे को हल्दी लगाकर खूब मस्ती करते है.हल्दी लगाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है की इसे शुभ का संकेत माना जाता है.
उबटन से नकरात्मक ऊर्जा का होता है नाश
विवाह हीं नहीं बल्कि हर एक पूजन कार्यक्रम में इसका इस्तेमाल होता है.इसका दूसरा नाम उबटन है. जो की शरीर पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का विनाश और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.भगवान गणेश को साक्षी मानकर इसे चढ़ाया और उतारा जाता है.बाद में माता पिता और मौजूद गर्जियन द्वारा उतारा इसलिए जाता है क्योंकि दूल्हा या दुल्हन अगर इसके महत्व को न समझ पाए और भविष्य में भूलवश कोई गलती हो जाए तो उसके दोषी हम न बने.
हल्दी लगाने से होती है शुभ काम की शुरुआत
उन्होंने बताया की गांव घर महिलाएं कहती है बेटी का हाथ पीला कर दो इसका अर्थ भी हल्दी से ही जुड़ा है.जो की शादी विवाह में उंगली पीला करना अति आवश्यक होता है.उंगली पीला करना अर्थात शुभ कर्मों से जोड़ना.जिसकी शुरुआत हल्दी लगाने से होती है.क्योंकि शास्त्रों में हल्दी को शुभ माना जाता है. शास्त्रों में कहा गया है \”हरिद्रा निर्मितम् सौभाग्य सुख वर्धनम\” अर्थात की हल्दी लगाने से सुखों का आगमन और दुखों का गमन होता है.इसका वैज्ञानिक कारण भी है.जो की बदन पर हल्दी लगाने से शरीर पर के तमाम कीड़े, मकोड़े, कीटाणु, विषाणु नष्ट हो जाते है.और शरीर पूरी तरह स्वच्छ हो जाता है.इसीलिए हल्दी लगाना बेहद आवश्यक होता है.
विवाह कार्यक्रम में एक दूसरे को लगाते है हल्दी
उन्होंने बताया की हल्दी को प्यार का संकेत भी माना जाता है. जिसमें एक दूसरे को हल्दी लगाकर प्यार रंग में रंगकर मस्ती करते है. जिसमें मजाकिए रिश्ते एक दूसरे को हल्दी लगाकर मस्ती करते है.ये नजारा देखने में काफी मनोरंजक होता है.जो की बारात के दिन तक किया जाता है.हल्दी रश्म को विशेषकर रात्रि में 7 बजे करने का होता है.वहीं दिन में भी इस रश्म को निभाया जाता है.इस दौरान महिलाएं पारंपरिक गीत भी गाती है.
.
Tags: Local18, Wedding Ceremony, Wedding program
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 13:42 IST