रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. दिवाली और छठ के समापन के साथ ही शादियों का सीजन नजदीक आ चुका है. शादियों में दूल्हा दुल्हन रॉयल लुक के कपड़े लेना पसंद करते हैं. ऐसे में दूल्हे के लिए शेरवानी पहली पसंद होती है.अगर आप हजारीबाग में बहुत ही कम दाम पर शेरवानी लेने का मन बना रहे हैं और वो भी डिजाइनर तो हजारीबाग के थाना गली स्थित मित्र खादी भंडार आपके लिए उपयुक्त विकल्प बन सकता है.
मित्र खादी भंडार के संचालक सोनू बताते हैं कि वह पिछले 15 साल से यहां पर दुकान चला रहे हैं. उनकी दुकान में खास कर त्योहारों, शादी, पार्टी आदि के कपड़े उपलब्ध हैं. इसमें कुर्ता, कोट, शेरवानी और दूल्हे के कपड़े शामिल हैं. शादियों के सीजन को लेकर शेरवानी के ढेरों कलेक्शन मंगवाए गए हैं. यह सभी शेरवानी कोलकाता, जयपुर, बॉम्बे से मंगवाए गए हैं.
1200 से हो जाती है शेरवानी की शुरूआत
संचालक सोनू आगे बताते हैं कि हमारी दुकान में 1500 से अधिक वैरिटी के शेरवानी उपलब्ध है. इनकी शुरूआत, 1200 रुपए से हो जाती है. वहीं, सबसे महंगी शेरवानी 30,000 रुपए तक है. इनमें से कई शेरवानी मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा व सब्यसाची के द्वारा बनाई शेरवानी की कॉपी हैं. शेरवानी कई कलर और कई डिजाइन में उपलब्ध हैं. साथ ही दुकान में दूल्हा सेट 2000 में तैयार हो जाता है. जिसमें शेरवानी सेट, मोजरी, पगड़ी, माला यदि शामिल है.
उन्होंने आगे बताया कि यहां हम लोग पिछले 15 साल से दूल्हे और दूल्हे या रिश्तेदार को रॉयल लुक देने के लिए काम कर रहे हैं. अगर कोई वेस्टर्न शादी ट्राई करना चाह रहा है तो वेस्टर्न कोट पेंट की शुरूआत 1000 से हो जाती है. आने वाले लगन में दुकान में 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी उपलब्ध है.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18, Marriage
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 10:17 IST