शशिकांत ओझा/पलामू.अब शहनाई बजनी शुरू हो गई है. ढोल नगाड़ों की आवाज कानों में सुनाई देने लगी है.मतलब यूं कहे तो शादी का सीजन शुरू हो गया है.वहीं,दुल्हन को सजाने के प्रोफेशनल आर्टिस्ट की तलाश लोगों को रहती है.अगर आपको कम बजट में हाथों में मेहंदी लगाना हो तो ये आर्टिस्ट महज एक हजार में सजा देती है दुल्हन का हाथ. मेंहदी लगाने में समय भी कम लगता है.
मेंहदी आर्टिस्ट सिमरन कुमारी ने कहा कि हाथो में नॉर्मल मेंहदी लगाने के लिए 10 मिनट का समय लेते है. वहीं दुल्हन के हाथों में किसी भी डिजाइन का ब्राइडल मेंहदी लगाने के लिए दो घंटे का समय लेते है. दुल्हन के हाथों में ब्राइडल मेहंदी कमसे कम 1000 में लगा देती है. वहीं गरीब और जरूरतमंदों के लिए इससे भी कम लेती है. 1000 में दुल्हन के हाथों में ढोल, शहनाई, गठबंधन, ज्वेलरी, झुमका, अंगूठी जैसे डिजाइन की मेहंदी लगाती है. इसके अलावा मेहंदी में फेस बनाने के लिए अधिकतर 5000 रुपए लेती है. जिसमें दो फेस के साथ हाथी, अग्निकुंड, मोर, ढोल शहनाई का डिजाइन बनाती है.दुल्हन की डिमांड पर हाथों में मेहंदी लगाती है.इसके लिए होम सर्विस भी देती है.वही बेलवाटिका चौक पर अपने घर में मेंहदी लगाती है. किसी भी तरह के नॉर्मल अरेबिक डिजाइन के मेंहदी लगाने के लिए 200 रुपए लेती है.
महीने में कमा लेती है 40,000 रुपए
उन्होंने आगे कहा कि वो पिछले 6 साल से मेंहदी लगा रही है.बचपन से हीं मेंहदी लगाने का शौक था.शुरुआत में घर के आस पास की महिलाओं को मेहंदी लगाने के लिए कोई पैसे नही लेती थी.धीरे धीरे लोगों को पसंद आने लगा.पहली बार मेंहदी लगाने का 50 रुपए मिले थे.आज शादी के सीजन में महीने में 40,000 रुपए कमा लेती है.उन्होंने कहा की पलामू में सबसे सस्ते रेट में लोगों को प्रोफेशनली मेंहदी लगाती है.शहर में होम सर्विस का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेती. बुकिंग के लिए 9117433615 पर संपर्क कर सकते है.
मेंहदी के लिए ऑनलाइन कराती है क्लास
उन्होंने बताया कि मेहंदी आर्टिस्ट के लिए ऑनलाइन क्लास कराती है. इसके लिए महीने का 500 रुपए रेट है.अभी तक 50 लड़कियों को ऑनलाइन मेंहदी लगाने का ट्रेनिंग दे चुकी है. अपने इंस्टा आई डी मेंहदी आर्टिस्ट सिमरन पर जाकर भी कॉन्टेक्ट कर सकते है. उन्हे पास सभी तरह के मेंहदी का डिजाइन मौजूद है.इंडियन, राजस्थानी, मारवाड़ी, ब्राइडल स्पेशल समेत अरेबिक डिजाइन मौजूद है.लोगों के डिमांड पर कस्टमाइज मेंहदी भी लगाती है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 16:07 IST