प्रवीण मिश्रा/खंडवा : शादियों का सीजन चल रहा है है और रोज शहनाईयां बज रही है. इसी बीच लोग शादी की तैयारियों के लिए विभिन्न दुकानों का चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर शादी में बेटी को दिए जाने वाले पलंग सहित अन्य सामान की खरीदारी विभिन्न दुकानों से कर रहे हैं. अगर आप खंडवा से शादी कर रहे हैं तो हम इस खबर के जरिए आपकी सारी परेशानी को दूर की कोशिश कर रहे हैं. जिसमें ज्यादा वक्त भी जाया करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको एक ही छत के नीचे सारा सामान मिल जाएगा. अगर आपको शादी से जुड़ा फर्नीचर खरीदना हो तो आप सीधे शहर के भवानी माता रोड़ स्थित शाह एंटरप्राइजेज के पास पहुंच जाइए. यहां आपको एक ही दुकान में शादी से लेकर ऑफिस में उपयोग होने वाला फर्नीचर बाजार से कम रेट पर आसानी से मिल जाएगा.
6 हजार में पलंग, 8 हजार से सोफा सेट की शुरुआत
संचालक अतुल शाह ने कहा कि हर पिता की यह इच्छा होती है एक वो अपनी बेटी या फिर रिश्तेदार को मजबूत होने के साथ-साथ सुंदर दिखने वाला उपहार दे सके. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे यहां हर रेंज के हिसाब से अलग- अलग क्वालिटी में फर्नीचर के डिजाइन उपलब्ध है. जिनमे न्यूनतम 6 हजार रूपए में पलंग और 8 हजार रूपए से सोफा सेट की शुरुआत है. वही कपड़े रखने के लिए अलमारी भी हर साइज में किफायती दामों में मौजूद है, उसके अलावा दीवान, ड्रेसिंग टेबल, समेत तमाम फर्नीचर का सामना भी उपलब्ध है.
बेस्ट आफर के साथ आकर्षक गिफ्ट
संचालक आगे बताते है कि हमारे यहां से फर्नीचर की खरीदारी करने पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की व्यवस्था भी की गई है. जिसके अंदर जैसे की कोई फर्नीचर का कंप्लीट सेट खरीदता है तो उसे उपहार स्वरूप हमारी और से गिफ्ट दिया जाता है. यह आफर 20 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक के फर्नीचर सेट पररखा गया है.
.
Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 23:38 IST