परमजीत कुमार/देवघर. आज के आधुनिक युग में शादियों की रस्मों को बहुत से लोग महत्व नहीं देते. विवाह के लिए शुभ तिथि, मुहूर्त, कुंडली मिलान के अलावा भी कुछ ऐसी परंपराएं हैं, जिनका पालन जरूरी होता है. लेकिन, बहुत से लोग इन परंपराओं की रस्मों की अनदेखी कर देते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से वर-वधु के दाम्पत्य जीवन पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है.
देवघर के ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अक्सर विवाह में अनहोनी, शादी के बाद रिश्ते में दरार, विवाह में अड़चन जैसी समस्याओं के पीछे कहीं न कहीं हमारी पुरानी रस्मों या मान्यताओं की अनदेखी भी वजह होती है. बताया कि पुरानी परंपराओं में कुल देवता या देवी की पूजा के अलावा शादियों की तमाम रस्में होती हैं, जिनका निर्वहन जरूरी माना गया है, जिसकी आज अनदेखी हो रही है.
दुल्हन को सिंदूर लगे तो इस बात का रखें ध्यान
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि जिस दिन शादी हो तो वह तारीख शुभ लग्न की हो. इसके अलावा जब दूल्हा अपनी दुल्हन को सिंदूर लगाए तो यह रस्म शुभ मुहूर्त में पूरी होनी चाहिए. साथ ही, लड़कियों को अपनी शादी के दिन विशेष उपाय जरूर करने चाहिए, ताकि उनकी शादी में कोई अड़चन न आए और दांपत्य जीवन सुखमय हो. बताया कि शादी के बाद महिलाएं तमाम व्रत और अनुष्ठान अपने पति या सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए करती हैं. ऐसे ही शादी के पहले भी कुछ उपाय जरूर करने चाहिए.
लड़कियां शादी के दिन करें ये उपाय :
– शादी के दिन लड़की को सबसे पहले गौरी-गणेश का पूजन करना चाहिए. इससे उसकी शादी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
– लड़की को शादी के दिन और शादी से पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश के स्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए. इससे शादी के विघ्न टल जाते हैं.
– शादी के दिन मंडप बना कर उसमें कलश स्थापना कर गौरी-गणेश और वरुण देवता की पूजा करनी चाहिए. इससे शादी की अड़चन दूर होती है.
– शादी के दिन लड़की स्नान करते वक्त एक चुटकी हल्दी पानी में मिलाकर नहाए. इससे अनहोनी की आशंका खत्म हो जाती है.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Deoghar news, Local18, Marriage news, Wedding
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 17:31 IST