पीयूष पाठक/अलवर. 5 महीने बाद शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें लोग अपने आप को सुंदर दिखने के लिए एक से एक बेहतर कपड़े खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन अलवर शहर में इन दिनों शादी वाले घरों में खादी के कपड़ों की डिमांड ज्यादा हो रही है.
शादियों में अलग-अलग फंक्शन के लिए लोग अलग-अलग तरीके के कपड़े खरीदने हैं. खादी भंडार की दुकान पर सफेद कुर्ते पजामे, पीले कुर्ते पजामे व हाफ जैकेट की काफी डिमांड इन दिनों देखी जा रही है. हालांकि चुनाव के चलते भी कुर्ते पजामा के डिमांड अच्छी रही.
अलवर के खादी भंडार के दुकानदार ने बताया कि आजकल खादी क्रीम और सफेद रंगों से निकलकर कलरफुल हो गया. पहले खादी में कम ही कलर निकलते थे. लेकिन इन दिनों कई कलरफुल ड्रेस भी खादी में आ रही है. पहले बुजुर्गों की पसंद हाफ जैकेट ही यहां से लोग खरीदते थे. लेकिन इन दिनों युवाओं में भी खादी का ट्रेंड बढ़ गया है.
लोग शादी के सीजन में यहां से कुर्ते खरीदना पसंद कर रहे हैं. आजकल यह भी कहा जाता है कि खादी एक ऐसा कलेक्शन है, जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता. खादी की एक खासियत यह भी है कि इसे लोग सर्दी या गर्मी किसी भी मौसम में पहन सकते हैं. गर्मी में खादी कपड़े आरामदायक होते हैं, तो वहीं सर्दियों में खड़ी के कपड़े पहनने से गर्माहट का एहसास लोगों को होता है.
यह मिल रहा यहां
खादी भंडार पर महिलाओं व पुरुषों दोनों के लिए आउटफिट उपलब्ध है. जिसमें पुरुषों के लिए बंडी (कॉटन खादी), हॉफ शर्ट, फुल स्लीव्स शर्ट, कुर्ता पजामा सहित अन्य आउटफिट उपलब्ध है. तो वहीं महिलाओं के लिए कॉटन खादी सिल्क, खादी स्टॉल व दुपट्टा, कलमलारी खादी सिल्क व अन्य आउटफिट उपलब्ध है. यह सभी आइटम 500 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक दुकान पर उपलब्ध है.
लोगों का कहना
खादी भंडार दुकान पर खरीदारी करने आए जितेश ने बताया कि खादी हमेशा ही हमारा पसंदीदा रहा है. किसी भी फंक्शन पर हम खादी की ड्रेस जरूर पहनते हैं. इसका कारण है की खादी के बने कपड़े गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में ठीक रहते हैं. सर्दियों होने की वजह से यह ठंड से भी बचते हैं. साथ ही जितना इन वेस्टन को धोया जाता है, उतने ही इनका लुक अच्छा लगता है. साथ ही यह त्वचा के लिए भी नुकसानदायक नहीं है. यहां से आप कपड़ा लेकर सिल्वर अभी सकते हैं.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 17:36 IST