शादी के 4 घंटे बाद ही लुट गया दूल्हा, दुल्हन प्रेमी संग अपाचे बाइक पर हुई फरार

हाइलाइट्स

राजस्थान के डूंगरपुर जिले की है घटना
पुलिस ने दुल्हन को ढूंढने के लिए डेढ़ माह तक चलाया सर्च अभियान
दलाल ने इस शादी के लिए दूल्हे से किया था 2.20 लाख रुपये में सौदा

डूंगरपुर. राजस्थान में एक और दूल्हा लुट गया. लुटेरी दुल्हन ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. उसने शादी के बाद पति का एक दो दिन भी साथ नहीं दिया. वह फेरों के मात्र चार घंटे बाद ही अपने गैंग के साथी के साथ अपाचे बाइक पर सवार होकर फरार हो गई. सबकुछ इतना आनन-फानन में हुआ कि दूल्हा कुछ नहीं कर पाया. उसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने तसल्ली से उसकी बात सुनी. जांच पड़ताल के बाद लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ शादी कराने वाले दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार मामला डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. फर्जीवाड़े वाली यह शादी करीब डेढ़ माह पहले 5 नवंबर को हुई थी. लुटेरी दुल्हन के शिकार हुए दूल्हे का नाम भातू भाई रावल है. वह राजस्थान के पड़ोसी गुजरात राज्य के दाहोद जिले के डूंगरा गांव का रहने वाला है. उसकी सगाई दलाल ललित उर्फ टाइगर के माध्यम से भिंडा गांव में नीता बेन के साथ हुई थी. शादी का यह मामला 2 लाख 20 हजार रुपये तय हुआ था.

शादी के 4 घंटे बाद ही लुट गया दूल्हा, ससुराल जाते समय दुल्हन प्रेमी संग अपाचे बाइक पर हुई फुर्र

5 नंवबर को हुई थी यह शादी
दलाल ने शादी के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये पहले ही ले लिए थे. शेष एक लाख रुपये शादी के बाद देना तय हुआ था. उसके बाद 5 नंवबर को दूल्हा भातू भाई परिजनों और अन्य बारातियों के साथ शादी करने दुल्हन के घर पहुंचा. वहां दोनों ने फेरे लिए और बारात दुल्हन को लेकर रवाना हो गई. दूल्हे को इस बात का कतई आभास नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है.

दुल्हन कपड़े खरीदने के बहाने से गाड़ी से उतरी और फुर्र हो गई
वह खुशी-खुशी दुल्हन को लेकर जा रहा था. रास्ते में दुल्हन ने नए कपड़े खरीदने की फरमाइश कर दी. इस पर दूल्हे ने गाड़ी रुकवाई. गाड़ी रुकते ही दुल्हन नीचे उतरी और पीछे आ रहे गैंग के साथी के साथ अपाचे बाइक पर बैठकर फरार हो गई. दूल्हा और उसके परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही दुल्हन फुर्र हो गई. उसके बाद सभी के माजरा समझ में आया लेकिन तब तक चिड़िया खेत चुग गई थी.

दलाल बोला वह ऐसी कई शादियां करवा चुका है
पुलिस ने पीड़ित दूल्हे ही पीड़ा को समझते हुए शिद्दत के साथ लुटेरी दुल्हन और दलाल की तलाश तेज की. आखिरकार डेढ़ माह बाद पुलिस ने फर्जी दुल्हन नीता डामोर और दलाल ललित उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले जब दूल्हे ने दलाल से संपर्क साधा तो उसने उसे टका सा जवाब दिया कि ऐसी कई शादियां वह करवा चुका है. उसकी पहुंच ऊपर तक है.

Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news, Wedding

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *