पति-पत्नी का रिश्ता इस दुनिया में बेहद खास होता है. दोनों शादी के वक्त साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं, दुख-दर्द में एक दूसरे का ख्याल रखने के वादे करते हैं. इतना नजदीक दूसरा कोई रिश्ता नहीं होता. पर क्या आपने सुना है कि कभी कोई पति-पत्नी, अपने रिश्ते को परिवर्तित करते हुए भाई-बहन बन गए हों? ऐसा मामला अमेरिका में हुआ है जहां एक महिला (husband wife become brother sister USA) ने शादी के कुछ सालों बाद अपने पति को अपना भाई बना लिया. इसके अलावा उसने दूसरे आदमी से शादी कर ली और अब तीनों साथ-साथ रहते हैं.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास (Texas, USA) की रहने वाली क्रिस (Kris) की कहानी हैरान करने वाली है. इस कहानी की शुरुआत होती है 16 साल की क्रिस से, जिसे ब्रैंडन (Brandon) नाम के एक व्यक्ति से प्यार हो जाता है. दोनों 90 के दशक वाले प्रेम को जीते हैं, एक दूसरे को हाथ से लिखे खत भेजते हैं, पसंदीदा गानों की सीडी भेजते हैं और बीच पर घूमने जाते हैं. कुछ सालों बाद अगस्त 2006 में दोनों शादी के बंधन में भी बंध जाते हैं. तब क्रिस 22 साल की थीं. सब कुछ किसी सपने जैसा लगता है मगर जब सपना टूटता है तो बहुत दुख होता है.
क्रिस अब लोगों को डिज्नीलैंड ट्रिप करवाती हैं, और एक ट्रैवल एजेंट की तरह काम करती हैं. (फोटो: Instagram/followmetothemouse)
भाई बन गया पति
ऐसा ही कुछ क्रिस के साथ भी हुआ जब ठीक दो साल बाद, यानी जब वो 24 साल की हुईं, तो उन्हें खबर मिलती है कि उनके पति ब्रैंडन एक भीषण कार हादसे का शिकार हो गए हैं. उनकी जान तो बच गई, मगर वो 2 महीनों तक कोमा में रहे. कोमा से बाहर आने के बाद कई महीनों तक उनकी थेरापी चलती रही. उनके दिमाग में भी चोट आई थी, जिसकी वजह से वो व्हीलचेयर पर निर्भर हो गए थे और रोजमर्रा के कामों को करने के लिए उन्हें क्रिस की मदद चाहिए होती थी. धीरे-धीरे क्रिस के अंदर ब्रैंडन के लिए प्यार की भावना से ज्यादा सेवाभाव पैदा हो गया. ब्रैंडन भी उन्हें पत्नी की जगह बहन जैसा समझने लगे और क्रिस को उनके अंदर से बड़े भाई जैसी भावना पैदा होने लगी. उन्होंने टिकटॉक पर एक वीडियो में बताया कि उनके लिए उस रिश्ते को भाई-बहन का कहना बेहतर था.
बाईं ओर महिला का पति जेम्स और बाईं ओर पूर्व पति ब्रैंडन. (फोटो: Tiktok/followmetothemouse)
पत्नी ने शुरू कर दी ऑनलाइन डेटिंग
दोनों के रिश्ते में भले ही बदलाव आ गए थे, पर क्रिस हमेशा ब्रैंडन के लिए उपलब्ध थीं, उनकी सेवा करती थीं. हालांकि, हादसे के करीब 2 साल बाद, उन्हें लगा कि अब वो इस स्थिति में और नहीं रहना चाहती हैं. उन्हें जीवन में आगे बढ़ना था, पर ब्रैंडन को पीछे छोड़कर नहीं. ब्रैंडन को भी इस बात से कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि वो जानते थे क्रिस परिवार चाहती है, बच्चे चाहती है. दोनों प्रेम संबंध में नहीं रहे, मगर क्रिस उनकी देखभाल करती थीं और उनकी लीगल गार्जियन भी थीं. साल 2014 में क्रिस ने ऑनलाइन डेटिंग शुरू कर दी और उनकी मुलाकात जेम्स (James) से हुई.
पति को भाई बनाकर नए आदमी से कर ली शादी
जेम्स सिंगल डैड थे, इस वजह से वो क्रिस की मजबूरियों को अच्छे से समझ सकते थे. उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं थी कि क्रिस उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए अपने पति की देखभाल करना चाहती हैं. दोनों पुरुष एक दूसरे से मिले और उन्हें वो साथ अच्छा लगा. क्रिस भी इस बात से खुश थीं. द सन के अनुसार इस बात की तो जानकारी नहीं है कि क्रिस और ब्रैंडन ने कब तलाक लिया, मगर क्रिस ने जेम्स से शादी कर ली और उनके पूर्व पति ने इस कदम में उनका पूरा साथ दिया. अब ब्रैंडन, जेम्स और क्रिस के साथ रहते हैं. उनके बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. ब्रैंडन और जेम्स साथ में बियर पीते हुए अच्छा समय बिताते हैं.
ये भी पढ़ें: 21 साल की लड़की को मिलती है 84 लाख की सैलरी, 4 महीने मनाती है छुट्टी, पर कोई नहीं करना चाहता ये काम!
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 14:34 IST