शादी के ही दिन दुल्हन का हुआ केंद्रीय विद्यालय में चयन, परिवार में दौड़ी ख़ुशी

हाइलाइट्स

जौनपुर में ‘मेरी शादी में जरूर आना’ फ़िल्म की कहानी का रूपांतरण देखने को मिला.
दुल्हन बनी करिश्मा का चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षक पद पर हो गया

रिपोर्ट: मनोज सिंह पटेल

जौनपुर. यूपी के जौनपुर में ‘मेरी शादी में जरूर आना’ फ़िल्म की कहानी का रूपांतरण देखने को मिला. फ़िल्म में एक्टर सत्तू शादी के लिए बारात लेकर पहुंचा था. उधर पीसीएस का रिजल्ट में आरती का चयन हो जाता है. आरती शादी छोड़कर नौकरी के लिए भाग गई और सत्तू को बिना दुल्हन के बारात वापस लेकर आना पड़ा. लेकिन जौनपुर की यह रियल लाइफ कहानी थोड़ी सी अलग है. शादी के दिन दुल्हन की बारात भी घर पहुंच चुकी थी. उसके कुछ देर बाद दुल्हन बनी करिश्मा का चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षक पद पर हो गया. जिसके बाद शादी की खुशियां दुगुनी हो गयी. फिर हर्षोल्लास के साथ विवाह को सम्पन्न कराया गया.

जानकारी के मुताबिक बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर लखौआ गांव निवासी नरेंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री करिश्मा उपाध्याय का चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षिका के पद पर हुआ है. शादी के ही दिन शाम को परीक्षा परिणाम आते ही मायके एवं ससुराल पक्ष दोनों में खुशी छा गई. बीते 28 नवंबर मंगलवार की शाम करिश्मा उपाध्याय की शादी थी, और बारात भी आ चुकी थी. ठीक उसी समय केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट आने पर करिश्मा का चयन देख लोग खुशी से झूम उठे.

करिश्मा के माता मीना उपाध्याय, पिता नरेंद्र, भाई अनुराग उपाध्याय, दिवाकर उपाध्याय, दिलीप मिश्रा, विशेष उपाध्याय, मिथिलेश पाठक, आदि ने प्रसन्नता जताई. साथ ही दूल्हे पक्ष के लोगों में भी करिश्मा के चयन के बाद खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रही है.

Tags: Jaunpur news, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *