शादी के लिए बनाए 8 लाख रुपये से अधिक के नोटों के हार लूटे, आरोपी गिरफ्तार

नूहं. हरियाणा के नूहं में शादी में नोटों की माला लूटने का मामला सामने आया है. डिलीवरी ब्वॉय से तकरीबन साढ़े आठ लाख रुपये की माला लूट ली गई. घटना नूंह-होडल मार्ग पर उजीना गांव के समीप शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी के पास की है. तीन लोगों पर माला लूटने का आरोप है. इनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे लगभग 7 लाख रुपए की नगदी की माला बरामद कर ली है. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक में भेज दिया गया है.

मोहमद साद निवासी सालाहेड़ी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह गौंदाराम चौक नूहं के पास दुकान में नौकरी करता है.  17 नवंबर 2023 को मालिक निखिल गुप्ता ने मुझे 8 लाख 5 हजार रुपये मालाएं दी. इनमें 11 माला 64,000 रुपये की, एक माला 51,000 रुपये तथा एक मामला 50 हजार रुपये की थी. उसे डिलीवरी के लिए गांव मलाई भेजा थ. मलाई के अड्डे पर तीन व्यक्ति एक स्विफ्ट कार में आए. तीन से बात करने के बाद वह उनके साथ गाड़ी बैठ गया.

शादी के लिए बनाए 8 लाख रुपये से अधिक के नोटों के हार लूटे, आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान जब हम केनपैक के पास पहुंचे तो इन्होंने सीट के नीचे छुपा कर रखे लोहे के सरिया निकाले और उसे पीट दिया. तीनों ने कहा कि अब माला के बारे मे भूल जा और भाग जा. बाद में नूंह-होडल रोड से उजीना-कैराका रोड पर थोड़ा दूर जाते ही गाडी रोड़ से नीचे उतर गई और वह खिड़की से कूद गया.आरोपी गाड़ी को छोड़ कर लोहे के सरियों सहित और माला लेकर भाग गए.

नूंह सदर थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को पकड़कर करीब 7 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Nuh News, Nuh Police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *