‘शादी के लिए नहीं मिल रहे मर्द..’, बड़े होंठों वाली लड़की ने जताया दुख, बोली- और बढ़वाना चाहती हूं लिप्स, लेकिन…

खूबसूरती पाने के लिए लोग अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों की सर्जरी करवा लेते हैं. कोई अपने नाक की सर्जरी करवाता है तो कोई पतली कमर की चाह में रिब्स की हड्डियां निकलवा लेता है. ऐसी ही एक महिला बुल्गारिया की रहने वाली एंड्रिया इवानोवा हैं. एंड्रिया कई बार अपने होंठों की सर्जरी करवा चुकी हैं, जिसके बाद से उन्हें दुनिया की ‘सबसे बड़े होंठों वाला इंसान’ माना जाता है. हाल ही में उन्होंने एक दिन में सर्जरी के 6 प्रोसेड्यूर कम्प्लिट किए, बावजूद इसके कि उनके सामान्य डॉक्टर ने इस प्रक्रिया को करने से इनकार कर दिया था.

एंड्रिया इवानोवा लिप फिलर पर अब तक 21 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर चुकी हैं. लेकिन इसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है. 26 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पहले शेयर किया था कि कैसे बड़े होंठों ने उनके लव लाइफ में कुछ व्यवधान पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा था कि वह अपने लुक के कारण एक मर्द को ढूंढने के लिए “संघर्ष” कर रही हैं. उनके साथ कोई डेटिंग या शादी के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, अभी तक सबसे बड़े होंठों का विश्व रिकॉर्ड एंड्रिया के नाम दर्ज नहीं हुआ है.

सर्जरी के बारे में बात करते हुए एंड्रिया ने कहा, “मेरे डॉक्टर मेरे होठों में और अधिक हयालूरोनिक एसिड इंजेक्ट करने से डर रहे थे, लेकिन मैं इस बात पर अड़ी थी कि मुझे और अधिक चाहिए और मैं इसे नहीं रोकूंगी.” उन्होंने आगे कहा, “मैं एक साथ सर्जरी के 6 प्रोसेड्यूर करना चाहती थी, क्योंकि अब तक मैं हमेशा इन्हें अलग-अलग दिनों में चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर करती थी. लेकिन इस बार मैं खुद पर प्रयोग करके देखना चाहता था कि कितने इंजेक्शन और फिलर की मात्रा मेरे शरीर पर प्रभाव डालेंगे.

Andrea Ivanova, Sofia, Bulgaria, world biggest lips

एंड्रिया अपने होंठों को और ज्यादा बड़ा करना चाहती हैं. (Photo- इंस्टाग्राम)

एंड्रिया ने कहा कि यह बहुत ज्यादा था. इससे पहले मैंने कभी भी एक दिन में इतने सारे इंजेक्शन नहीं लगवाए थे. मेरे चेहरे पर एक ही समय में अधिकतम 3 इंजेक्शन ही लगे थे. हालांकि, एंड्रिया के नियमित डॉक्टर ने इस सर्जरी को करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में उन्हें जर्मनी में दूसरे डॉक्टर की तलाश करनी पड़ी. इस साल 21 फरवरी को हुई इस सर्जरी में लगभग 1 लाख रुपए खर्च हुए. इस दौरान जर्मन सर्जन ने एंड्रिया के ठुड्डी को सही शेप दिया, जबड़े को ठीक किया और होंठों को बड़ा करने के साथ-साथ गाल की हड्डी को भी चेहरे के हिसाब से परफेक्ट किया.

अपने इस विचित्र अनुभव को लेकर एंड्रिया ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक था. अभी भी मेरे पूरे चेहरे पर दर्द है. साथ ही मेरे जबड़े और ठुड्डी में भी असहनीय पीड़ा हो रही है. मेरे गालों में दर्द के कारण मुस्कुराना मुश्किल हो रहा है और मेरे चेहरे पर खिंचाव महसूस हो रहा है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इन प्रक्रियाओं के बाद यह सामान्य है, क्योंकि फिलर अभी तक अपनी जगह पर नहीं लगा है. मेरे होठों में दर्द नहीं होता है, मुझे केवल थोड़ी असुविधा महसूस होती है, जबकि यहीं पर सबसे ज्यादा फिलर और इंजेक्शन भी लगे हैं.

एंड्रिया ने कहा कि मैं अपने होंठों को और बड़ा करना चाहूंगी. इसके लिए भले ही मुझे रोजाना इंजेक्शन क्यों न लगवाना पड़े. इसमें बहुत ज्यादा जोखिम है, दर्द है, इसके बावजूद ऐसा करवाना मुझे अच्छा लगता है. इसलिए मैं इसे रोकूंगी नहीं. आपको लोगों को उनके लुक के आधार पर नहीं आंकना चाहिए, क्योंकि यह उनकी पसंद के लिए है और किसी को भी इसके कारण नाराज होने का अधिकार नहीं है.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *