शादी के बाद विदेश कमाने गया पति, घर पर बहू के साथ ससुराल वालों ने कर डाला कांड, जानिये मामला

हाइलाइट्स

दिसंबर 2023 में हुई थी शादी, चार महीने बाद हत्या से मचा कोहराम.
दो माह की गर्भवती थी, दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.

गोपालगंज. शादी के महज चार महीने बाद ही दो माह की गर्भवती बहू की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी. घटना भोरे थाना क्षेत्र के वासुदेवा गांव की है. ससुराल वालों पर दहेज में सोने की चेन और बुलेट बाइक नहीं मिलने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. मृतक महिला नीरज प्रसाद की 22 वर्षीय पत्नी चंदा देवी थी. हत्या का आरोप मायकेवालों ने सास और ससुर पर लगाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं.

बताया जाता है कि यूपी के देवरिया जिला के बनकटा थाना क्षेत्र के नैना गांव निवासी हीरालाल प्रसाद अपनी बेटी चंदा की शादी पिछले छह दिसंबर 2023 को भोरे थाना क्षेत्र के वासुदेवा गांव निवासी हरेराम प्रसाद के पुत्र नीरज प्रसाद के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ दिन तक ठीक-ठाक रहा, इसके बाद दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया. वहीं, मृतका के भाई ने बताया कि शादी में बुलेट और चेन देने की बात की गई थी, लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नहीं दिया जा सका. जिसे लेकर ससुराल के लोग मेरी बहन को मारपीट के साथ साथ प्रताड़ित भी करते रहते थे.

कई बार पंचायत हुई, लेकिन दहेज की मांग बंद नहीं हुई. वहीं, महिला के पति के विदेश जाते ही प्रताड़ना का दौर तेज हो गयी. सोमवार की देर रात ससुराल के पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा फोन कर बताया गया कि आपकी बहन की मौत हो गई है. जब हम लोग पहुंचे, तो बताया गया कि आपकी बहन को लेकर गोरखपुर गए हैं. वहीं जब गोरखपुर गए, तो वहां से वे लोग घर आ गए.

घर पहुंचने के बाद पूरा परिवार शव को घर में छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के भाई ने बताया कि मृतका दो माह की गर्भवती भी थी. उन्होंने थाने में बहन के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या कर करने की शिकायत की है. फिलहाल मृतका के पति बाहर है और उसके घर मृतका के सास और ससुर रहते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Tags: Bihar News, Dowry Harassment, Gopalganj news, Gopalganj Police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *