शादी के कार्ड पर लिखवाया कुछ ऐसा, पढ़कर सभी कर रहे चर्चा, जमकर हो रहा वायरल…

कुंदन कुमार/गया. देश में इस साल लोकसभा का चुनाव होना है और चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. मतदाताओं से भी अपील की जा रही है कि वह इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस बीच बिहार के गया जिला में एक अनोखा शादी का कार्ड देखने को मिल रहा है. जिसमें मैसेज देने की कोशिश की गई है कि इस लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और देश हित में मतदान करें. साथ ही शादी विवाह में होने वाले हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए भी उन्होंने एक स्लोगन लिखवाया है शादी समारोह में हथियार लेकर न आएं और न ही हर्ष फायरिंग करें.

शादी का यह कार्ड गया जिले के बोधगया प्रखंड क्षेत्र के बतसपुर गांव के रहने वाले दूल्हा विकास कुमार का है. उन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर इस तरह के स्लोगन लिखवाए हैं ताकि अधिक से अधिक की संख्या में लोग लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें. साथ ही शादी विवाह में होने वाले हर्ष फायरिंग पर रोक लगे. अक्सर देखा जाता है कि शादी विवाह में हर्ष फायरिंग के कारण लोगों के जान पर आफत आ जाती है. फिलहाल शादी का यह कार्ड गया के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. 

अब जिला प्रशासन भी कर रहा है तारीफ
बता दें कि बोधगया के कृष्णानंद गिरी के पुत्र विकास गिरी की शादी गया शहर के टिलहा धर्मशाला के रहने वाले प्रमोद कुमार की पुत्री करिश्मा कुमारी के साथ होनी है. यह शादी 27 फरवरी को होगी. इसे लेकर शादी का कार्ड छपवाए गए और उसे रिश्तेदारों, नजदीकियों के बीच बांटा गया है. कार्ड बांटते ही यह शादी चर्चा में आ गई है. शादी के इस कार्ड पर गया जिला प्रशासन भी एक सराहनीय कदम बता रहे हैं. जिला प्रशासन का मानना है कि इससे लोगों में जागरूकता आएगी.

DM ने कही यह बात
गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बताया कि इस तरह का कार्ड छपवाने से लोगों में जागरूकता आएगी और वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ेगी. इन्होंने जिले के अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वैसे कोई भी व्यक्ति जो शादी के कार्ड पर मतदान संबंधित स्लोगन लिखवाते हैं, वह एक बार जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर देखवा लें, ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. हालांकि, इस तरह के संदेश और स्लोगन को लेकर कहीं कोई परेशानी नहीं है.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *