बोस्टन: शादी करने के बाद लोग हनीमून पर कहीं जाने का प्लान बनाते हैं. ज्यादातर लोगों के लिए यह यादों को संजोने का समय होता है. लेकिन क्या हो जब शादी के अगले दिन घूमने के दौरान जान चली जाए. ऐसा ही कुछ अमेरिका में हुआ है. बहामास में पैडलबोर्डिंग करते समय बोस्टन की एक नवविवाहिता को शार्क ने मार डाला.
WCVB की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना रविवार, 3 दिसंबर को महिला की शादी के ठीक एक दिन बाद हुई. WCVB की रिपोर्ट के अनुसार शार्क ने 3 दिसंबर को न्यू प्रोविडेंस द्वीप के पश्चिमी छोर से एक मील से भी कम दूरी पर हमला किया. अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता अपने एक रिश्तेदार के साथ पानी में थी, जिसे कोई नुकसान नहीं हुआ. अज्ञात महिला पर किस प्रकार की शार्क ने हमला किया यह स्पष्ट नहीं है. यह घातक हमला केबल बीच पर सैंडल्स रिसॉर्ट के पास हुआ.
पढ़ें- VIDEO: पुलिस से बचने के लिए शख्स ने की फायरिंग, फिर धमाके में उड़ गया पूरा घर, दहल
इंडिपेंडेंट के अनुसार, रॉयल बहामास पुलिस फोर्स ने एक बयान में कहा ‘सुबह 11.15 बजे के तुरंत बाद, पुलिस को सूचित किया गया कि बोस्टन मैसाचुसेट्स अमेरिका से आई एक महिला पर्यटक पर शार्क ने हमला कर दिया.’ प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार ‘महिला एक पुरुष रिश्तेदार के साथ – पश्चिमी प्रोविडेंस में एक रिसॉर्ट के पीछे, तटरेखा से लगभग 3/4 मील दूर पैडलबोर्डिंग कर रही थी, जब उस पर शार्क ने हमला किया.’

घटना के बाद महिला और उसके रिश्तेदार, जो शार्क के हमले के समय पैडलबोर्डिंग कर रहे थे, को एक नाव में एक लाइफगार्ड द्वारा बचाया गया. हालांकि महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. उसके शरीर के दाहिने हिस्से में चोटें आई थीं. पुलिस सार्जेंट देसरी फर्ग्यूसन ने कहा ‘हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.’
.
Tags: America, America News, World news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 12:20 IST