रितिका तिवारी/ भोपाल. शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. बाजारों में शादी के सामान आना शुरू हो गए है. अगर आप भी शादी के लिए कपड़े, ज्वैलरी, फुटवियर, मेकअप, डेकोरेशन का सामान इत्यादि खरीदना चाहते हैं. तो भोपाल के ये मार्केट आपके लिए बेस्ट हैं. यहां पर आपको हर चीज उचित दाम में मिल जाएगी. बड़े बड़े शोरूम से लेकर छोटी छोटी दुकानों में आपको ये सारी चीज़ें आसानी से मिल जाएंगी.
भोपाल के न्यू मार्केट, बैरागढ़ मार्केट और चौक बाजार में आपको शादी से संबंधित हर चीज आसानी से मिल जायेगी. ये मार्केट भोपाल के चरित्र बाजारों में से हैं. जहां पर जरूरत का हर सामान आसानी से मिल जाता है. आपको बता दें इन तीनों बाजारों की अपनी अपनी खासियत है. जिसकी वजह से ये इतना प्रसिद्ध है.
शादी के कपड़े यहां पर मिलेंगे उचित
अगर आपको शादी में पहनने के लिए ट्रेंडिंग, फैशनेबल कपड़े लेने हैं, तो न्यू मार्केट और बैरागढ़ में आपको अच्छे ऑप्शन मिल जायेंगे. जिनकी कीमत 1000 रुपए से शुरू होती है. इन कपड़ों में आपको बहुत सारे ऑप्शंस भी मिल जायेंगे, जैसे क्रॉप टॉप, लहंगा, सूट, सारी, इंडो वेस्टर्न इत्यादि. इसके अलावा इन बाजारों में अच्छे मेन्स कलेक्टिक के भी कपड़े मिल जायेंगे. बच्चों के लिए भी यहां पर एक से बढ़ कर एक कपड़े मिल जायेंगे. आप अपने हिसाब से यहां पर कपड़ों के ऑर्डर भी दे सकते हैं. बैरागढ़ अपने शादी के कपड़ों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक लहंगे और साड़ियां मिल जायेंगी.
साज सजावट के लिए ये बाजार है प्रसिद्ध
अगर आपको मेकअप, ज्वैलरी, सैंडल, इत्यादि खरीदना है तो सिटी उत्तम जगह है. यहां पर काम रेंज में आपको हर चीज मिल जायेंगी. इसके अलावा यहां पर सराफा बाजार भी मौजूद है जहां पर आपको सोने चांदी के आभूषण भी आसानी से मिल जायेंगे. सिटी की गलियों में आपको शादी में की जाने वाली डेकोरेशन के भी अच्छे ऑप्शंस मिल जायेंगे. हल्दी, मेंहदी, संगीत से संबंधित यूनीक और आकर्षक सामान आपको इस बाजार में मिल जायेगा. सिटी में बाजार में चीजों की कीमत बाकी जगहों के मुकाबले काफी कम होती है. ये बाजार सुबह के 9 बजे खुल जाते है. आपको सिटी में लोगों की भीड़ हमेशा देखने मिल जायेगी. यहां की गलियों में पैदल घूम कर शॉपिंग करने का अनुभव अलग और काफी रोमांचक है.
.
Tags: Bhopal news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 21:59 IST