शादी का झांसा देकर लूटी आबरू: युवक ने अब दूसरी युवती से कर लिया निकाह, पीड़िता बोली- मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

Young man sexually exploited girl on the pretext of marriage in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बरेली में ट्रैवल एजेंसी संचालक फैजान ने शादी का झांसा देकर बारादरी थाना क्षेत्र की रिश्तेदार युवती से चार साल तक संबंध बनाए। फिर उसे धोखा देकर फरीदपुर की युवती से शादी कर ली। पीड़िता दो थानों और दो चौकियों के चक्कर काटती रही। अब जब आरोपी शादी करके खुद हाजिर हो गया तो बारादरी थाने में रिपोर्ट लिखी गई है।

युवती ने बताया कि चार साल पहले वह प्राइवेट नौकरी करती थी। घर में जरी का काम भी होता था। शहर निवासी ट्रैवल एजेंसी संचालक रिश्तेदार फैजान ने उन्हीं दिनों शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से मिलवाते वक्त कहता था कि मैं इसी से शादी करंगा। जब वह शादी के लिए कहती तो वह बात टाल देता था।

आरोप है कि तीन नवंबर की रात आरोपी युवती के घर आया और दुष्कर्म किया। युवती ने शादी की जिद की तो वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया। 14 नवंबर को उसने महिला थाने में शिकायत की, पुलिस ने वहां आरोपी को बुलाकर बैठा लिया, फिर रात में छोड़ दिया। इसके बाद उसने बारादरी थाने में भी शिकायत की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *