नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में एक 23 वर्षीय विवाहित महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. इस मामले में महिला के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज ने बताया कि आत्महत्या करने वाली महिला का नाम प्रीती था, जिसकी उम्र 23 साल थी. वह अपने पति सुमन कुमार (23) के साथ सूरजपुर में रहती थी. उन्होंने आगे बताया कि युवती ने रविवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी.
सूरजपुर थाना के प्रभारी पुष्पराज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतका मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले की रहने वाली थी.
इस मामले के बाद मृतका के परिजनों ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी को दहेज के नाम पर परेशान किया जाता था. इसी लिये उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
सूरजपुर थाना के प्रभारी पुष्पराज ने बताया कि पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Suicide Case
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 12:55 IST