शादी और पार्टी के लिए गोड्डा में यहां सस्ते में मिलेगी अच्छी सुविधा, जानें

आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा में अगर आप शादी और पार्टी जैसे कार्यक्रमों के लिए बेहतरीन सुविधा के साथ होटल या भवन ढूंढ रहे हैं. तो नगर परिषद गोड्डा से आपको बडे़ होटल की तरह तमाम सुविधाओं के साथ कम कीमत पर भवन उपल्ब्ध हो जाएगा. इसमें आपको 6 बड़े-बड़े कमरों के साथ तक़रीबन 5000 स्क्वायर फीट का हॉल, शानदार स्टेज के साथ, बड़ा सा किचन मिलेगा, जिसमें हजारों व्यक्तियों का खाना आसानी से बनाया जा सकता है. बाथरूम की सुविधा, 24 घंटा बिजली की सुविधा, पानी की सुविधा और सफिशिएंट पार्किंग की सुविधा दी जा रही है. यह विवाह भवन गोड्डा के मिशन चौक में स्थित है.

नगर परिषद के सीटी मैनेजर रोहित गुप्ता ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम के लिए इस विवाह भवन की बुकिंग कम के कम 2 दिन पहले करनी होती है. अगर निश्चित तिथि को भवन खाली रहता है तो नगर परिषद से रसीद कटा कर वो नगर भवन 24 घंटे के लिए ले सकते हैं, लेकिन अगर पहले से बुकिंग होती है या शादी के सीजन में सप्ताह भर पहले या लग्न अधिक होने के कारण महीनों पहले भी बुकिंग करनी होती है.

बुकिंग कराने की प्रक्रिया
शादी- विवाह, जन्मोत्सव, उपनयन, श्राद्ध जैसे किसी भी कार्यक्रम के लिए 24 घंटे के लिए इस विवाह भवन का किराया 35 हज़ार रुपए लगता है. इसमें 5 हज़ार रुपए कार्यक्रम के बाद लौटा दिए जाते हैं. इसके साथ नगर परिषद द्वारा पूरे विवाह भवन की साफ सफाई करवाई जाती है. विवाह भवन बुक करने के लिए नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी के नाम से एक आवेदन देना पड़ता है. इसके बाद नगर भवन कम से कम 24 घंटे के लिए बुक कराया जा सकता है.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *