शादीशुदा होकर भी 10 साल छोटे बिलावल से अफेयर, ब्यूटी विद ब्रेन हैं हिना रब्बानी खार, इतने करोड़ की मालकिन!

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ऐसे में पाकिस्तान इलेक्शन के बहाने आज हम आपको वहां की चर्चित महिला नेता हिना रब्बानी खार के बारे में बताने जा रहे हैं. हिना रब्बानी खार पाकिस्तान में शहबाज शरीफ कैबिनेट में आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की तरफ से विदेश राज्यमंत्री हैं. 46 साल की हिना रब्बानी खार को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है. रईस जमींदार फैमिली से ताल्लुक रखने वाली हिना 2011 में पाकिस्तान की सबसे युवा और पहली महिला विदेश मंत्री बनीं थीं. उस दौरान वे 2 बार भारत के दौरे पर भी आईं, तब यहां के मीडिया ने उन्हें हाथोंहाथ लिया था.

यूं तो हिना नर्म मिजाज की नेता मानी जाती हैं, लेकिन कई बार वे ऐसे सवाल पूछ लेती हैं कि विपक्षी नेताओं के पास जवाब नहीं होता है. 2 साल पहले संसद में इमरान खान के विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी से हिना ने कुछ ऐसे ही सवाल पूछे कि वो बगलें झांकने लगे. फिलहाल, हम आपको हिना रब्बानी खार के पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद बहुत कम लोगों को जानकारी होगी.

जमींदार परिवार से ताल्लुक रखती हैं हिना

हिना रब्बानी खार उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब वो पाकिस्तान की विदेश मंत्री बनीं. हालांकि, हिना अपने परिवार से राजनीति में आने वाली इकलौती सदस्य नहीं हैं. जमींदार फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली हिना ने 2002 में मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से फॉरेन रिलेशन और लैंग्वेज में मास्टर डिग्री हासिल की. इसके बाद वे बतौर प्रोफेसर कुछ दिन पढ़ाया भी. हिना के पिता गुलाम नूर रब्बानी भी पाकिस्तान के जाने-माने राजनेता रहे हैं. उनकी शादी फिरोज गुलजार से हुई. इन दोनों की 2 बेटियां दिना और अनाया हैं. बाद में हिना ने राजनीति का रूख किया और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) से जुड़ गईं. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Hina Rabbani Khar Bilawal Bhutto Asif ali jardari-2024-01-04395584ba5fe8efc535beaa00b47be5

आसिफ अली जरदारी, हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो की एक फाइल फोटो.

बिलावल से अफेयर की खबरें
हिना रब्बानी खार दो बच्चों की मां हैं. शादीशुदा जिंदगी भी खुशहाली से भरी है. लेकिन उस वक्त पाकिस्तान में तूफान मच गया जब एक बांग्लादेशी अखबार ने बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी खार के अफेयर की खबरें छाप दीं. अखबार ने यह तक दावा किया कि हिना और बिलावल के अफेयर से जुड़े सबूत आसिफ अली जरदारी के पास हैं. आसिफ इस रिश्ते से काफी नाराज हैं. दरअसल, आसिफ अली जरदारी के नाराजगी की वजह बिलावल से हिना रब्बानी का 10 साल बड़ा होना था. इतना ही नहीं, ऐसा दावा किया गया था कि बिलावल की बहनें भी हिना को नापसंद करती हैं. हालांकि, बाद में PPP ने इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस अफेयर को झूठा करार दिया. हिना के पति ने भी एक बयान जारी कर इसे फिजूल की खबर और बदनाम करने की साजिश बताया था.

Hina Rabbani Khar Net worth-2024-01-48995e766bf9d655658ba150dc5f854e

कई ब्रांडेंड कार्स की मालकिन हैं हिना रब्बानी खार.

लग्जरियस लाइफस्टाइल की वजह से रहती हैं चर्चा में

हिना रब्बानी ब्रांडेड पर्स, लिपस्टिक, हाई हील्स शूज की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. जब वे विदेश मंत्री थीं, तब वे हर्मिस बिर्किन बैग लेकर चलती थीं, जिसकी कीमत 5 से 8 लाख रुपए तक थी. वहीं, उनके लिपस्टिक की कीमत 27 हजार थी. जबकि हाई हील्स शूज 60 से 70 हजार रुपए की थी. इतना ही नहीं, हिना के पास पाकिस्तान में बेंटले और पोर्श जैसी करोड़ों रुपए वाली लग्जरियस कारें भी हैं. कहा जाता है कि उनके पास एक आईलैंड भी है. वहीं, नेट वर्थ की बात करें तो हिना रब्बानी 42 करोड़ की मालकिन हैं.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Pakistan Election

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *