नई दिल्ली. बाएं हाथ के स्टाइलिश बैटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने 1996 में लॉर्ड्स के अपने डेब्यू टेस्ट में ही सैकड़ा जड़कर चमक दिखाई थी.नॉटिंघम के अगले टेस्ट में फिर शतक जड़कर उन्होंने साबित किया कि वे विश्व क्रिकेट में ‘लंबी पारी’ खेलने आए हैं.सौरव के रडार पर अब करियर के पहले तीन टेस्ट में शतक जड़ने का मो. अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड था. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी तो नहीं कर सके लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा बैटर बनने का अहसास जरूर करा दिया था.ऑफ साइड पर खेले सौरव के शॉट्स ने हर किसी का दिल जीता था और इंग्लैंड के दिग्गज ओपनर ज्योफ बायकॉट ने तो उन्हें ‘कोलकाता प्रिंस’ का नाम दे दिया था.
सौरव को क्रिकेट जगत में पहचान भले ही 1996 में मिली लेकिन उनका इंटरनेशनल डेब्यू 1992 में ही हो गया था. सेलेक्टर्स ने उन्हें 1992 की बेंसन एंड हेजेस त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना था. 11 जनवरी को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू भी किया लेकिन 13 गेंदों पर महज 3 रन बना सके. इस मैच में बैटिंग करते हुए वे जरा भी सहज नजर नहीं आए थे. इसके बाद सौरव को जब 1996 में भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली तो खूब सवाल उठे. यह कहा गया कि ‘कोटा सिस्टम’ के कारण वे चुने गए हैं. आरोप लगाया गया कि सौरव ईस्ट जोन से आते हैं और इस जोन से एक प्लेयर को चुनने के कारण ही सौरव को दोबारा टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला है. बहरहाल,आरोपों से विचलित हुए बिना सौरव ने इंग्लैंड में हैरतअंगेज प्रदर्शन किया और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.बाद में वे भारतीय टीम के कप्तान भी बने. वैसे एक समय सौरव क्रिकेट से इतर बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं.
भारतीय क्रिकेटर जिनकी पहली शादी रही नाकाम, रचाया दूसरा विवाह
बचपन की दोस्त डोना से की सौरव ने शादी
सौरव का इंग्लैंड में प्रदर्शन जितना हैरान करने वाला रहा तो बचपन की फ्रेंड डोना (Dona Ganguly)से शादी रचाने के फैसले ने भी उतना ही हैरान किया.सौरव और डोना पड़ोसी थे और दोनों के पिता व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी.परिवारों की खटास के बीच इनकी प्रेम कहानी, किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी रही.डोना रॉय (शादी के पूर्व का सरनेम) ओडिशी डांसर थी और शादी से पहले परिवार की निगाह से बचकर सौरव उनका डांस देखने जाते थे.परिवार पहले इस शादी के खिलाफ थे लेकिन बाद में उन्हें इसे स्वीकार करना पड़ा.
जीजा-साला तो कोई मामा-भांजा, क्रिकेट में रिश्तेदारों की जोड़ियों का जलवा
नगमा के साथ जुड़ा था सौरव का नाम
विवाह की यह डोर 1999 में उस समय कमजोर पड़ती दिखी जब सौरव का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा (Nagma) के साथ जुड़ा. दोनों के अफेयर की खबरें उस समय मीडिया की सुर्खियां बटोर रहीं थीं.इस रिश्ते को लेकर डोना भी परेशान रहीं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, वे सौरव से तलाक लेने के बारे में भी सोच रही थी. हालांकि रिश्ते,शादी तक पहुंच पाते इससे पहले ही इनका ब्रेकअप हो गया और डोना की शादी टूटने से बच गई.
कुंबले-अश्विन-जडेजा, चहल-कुलदीप.. तेज गेंदबाजी से शुरुआत, फिर कैसे बने स्पिनर
वर्ल्डकप 1999 के दौरान हुई थी सौरव-नगमा की मुलाकात
नगमा और सौरव गांगुली के रिलेशन की खबरें तब आईं जब 1999 में इंग्लैंड में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इनकी मुलाकात हुई.इसके बाद कुछ अन्य अवसरों पर भी दोनों को साथ देखा गया.कहा जाता है कि एक समय दोनों ही ‘नए रिश्ते’ को बढ़ाने को लेकर सीरियस थे. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार,इन दोनों को एक बार मंदिर में भी साथ देखा गया.बहरहाल बात आगे बढ़ती, इसके पहले ही दास्तां का ‘द एंड’ हो गया. इनके बीच ब्रेकअप क्यों हुआ, इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ कहना मुश्किल है लेकिन अफेयर के करीब 10 साल बाद नगमा ने इस बारे में खुलासा किया था.
गांगुली का चहेता, कभी ‘पार्टी’ के लिए रहा बदनाम, अब बना कम्पलीट ‘फैमिलीमैन’
‘कई बार कोई एक शख्स खास बन जाता है’
कोलकाता के एक प्रमुख अखबार से बातचीत में नगमा ने कहा था, ‘कई बार आपके लिए लाखों में एक शख्स स्पेशल बन जाता है.हमारा क्षेत्र हमें अलग-अलग तरह के लोगों से मिलने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है. इस दौरान अलग-अलग बैकग्राउंड के लोग आपस में मिलकर एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं.लोग इसे बढ़ाकर पेश करने की कोशिश करते हैं.दो मशहूर लोगों को साथ आते देखना दुनिया शायद पसंद नहीं करती. ऐसे में जब चीजें ज्यादा खराब होने लगती हैं तो आप उसे जाने देते हैं.’
सौरव के नाम का सीधा जिक्र नहीं करते हुए नगमा ने कहा था,’मैं ‘Let go’ नहीं कहना चाहूंगी.आप किसी को यूं ही जाने नहीं दे सकते,खासकर यदि वो शख्स आपकी जिंदगी में एक मीनिंग लेकर आया हो. यदि आपने उस व्यक्ति के साथ दो अच्छे पल साझा किए हैं, तो रिश्ता-भावना या वो पल कभी नहीं जा सकते.मुझे लगता है कि दोस्त हमेशा दोस्त ही रहते हैं.मुझे लगता है कि अगर कोई रिश्ता सच्चा है तो वह टूटता नहीं है.लोग अपने परिवारों में भी लड़ते है. इस मामले में तो निश्चित रूप से कोई लड़ाई भी नहीं हुई थी’ इसके कई वर्षों बाद 2020 में नगमा ने ट्विटर पर (अब X) सौरव गांगुली को बर्थडे पर बधाई भी दी थी.
सलमान के साथ ‘बागी’ फिल्म में कर चुकी हैं काम
बता दें कि 49 वर्ष की नगमा के पिता हिंदू थे और मां मुस्लिम.उनका मूल नाम नंदिता मोरारजी है.उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं जिसमें सलमान खान के साथ ‘बागी: ए रिबेल फॉर लव’ खासी सफल रही थी.यलगार, किंग अंकल, बेवफा से वफा, सुहाग, हस्ती जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा वे कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा चुकी हैं. नगमा इस समय कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं. वर्ष 2014 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मेरठ से चुनाव भी लड़ा था जिसमें हार का सामना करना पड़ा था.
.
Tags: Love Stories, Love Story, Nagma, Sourav Ganguly, Sourav Ganguly Debut
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 08:36 IST