शादीशुदा ने धोखे से किया निकाह, महिला को दिया ट्रिपल तलाक, देवर से हलाला फिर..

गोंडा. गोंडा से ट्रिपल तलाक और हलाला कराने की शर्मनाक वारदात सामने आई है. पहले तो एक महिला के साथ एक शादीशुदा आदमी ने निकाह किया और फिर उसको दहेज के लिए प्रताड़ित कर तीन तलाक दे दिया. महिला के साथ जुल्म का सिलसिला केवल यहीं नहीं थमा. ससुराल वालों ने महिला का देवर के साथ हलाला जैसी घिनौनी और शर्मनाक वारदात को भी अंजाम दिया. पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने अपनी पहले से ही एक शादी की बात छिपा कर उससे बीते सितंबर महीने में निकाह किया था. बाद में दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे फिर घर से तलाक देकर निकाल दिया.

बाद में महिला का उसके पति के साथ समझौता हो गया. इसके बाद वह जब घर गई तब सास ने देवर से हलाला कराया और फिर खुद पति ने उससे निकाह करके प्रताड़ित करके भगा दिया, साथ ही महिला का गर्भपात भी करवाया गया. पीड़िता ने अब अपने पति, सास, ससुर और देवर समेत 6 लोगो के खिलाफ खोड़ारे थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया गया कि दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की का निकाह 25 सितंबर 2023 में खोड़ारे थाना क्षेत्र के रहने वाले शादीशुदा तसौव्वर उर्फ बेचई के साथ हुआ था.

आरोपी थाने का चौकीदार
बेचई खोड़ारे थाने में चौकीदार का काम करता है. पीड़िता के मुताबिक जब वह निकाह के बाद ससुराल गई, तब उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और 5 बच्चों का पिता है. इसके बावजूद लड़की तब भी ससुराल में ही पति के साथ रही. लेकिन कम दहेज का ताना देकर 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल की डिमांड करने के साथ ही उसके साथ मार-पीट की जाने लगी. बाद में तलाक देकर महिला को घर से भगा दिया गया. इसके बाद महिला थाने गई, जहां सुलह समझौते के बाद महिला वापस ससुराल गई. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि वहां सास ने देवर से हलाला करवाया फिर देवर ने तलाक दिया और फिर पति ने निकाह किया.

अकबर नगर पर चला बुल्‍डोजर, केस की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने क्‍यों क‍िया द‍िल्‍ली का ज‍िक्र, कहा- DDA को नहीं पता उसका 70 फीसदी जमीन कहां?

शादीशुदा मर्द ने धोखे से किया निकाह, महिला को दिया ट्रिपल तलाक, देवर से हलाला फिर ...

पीड़िता का गर्भपात
पीड़िता के मुताबिक पति ने उसका गर्भपात भी करवा दिया और फिर मारपीट कर घर से भगा दिया. वह महिला न्याय की गुहार लगा रही है. फिलहाल सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के तहरीर पर तलाक और अन्य आरोपों के तहत उसके पति और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सबूत जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Gonda news, Gonda police, Triple talaq, Triple Talaq law

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *