शादियों के सीजन के साथ ही बढ़ी सराफा बाजार की रौनक, व्यापारियों के चेहरे खिले..

निशा राठौड़/उदयपुर. शादियों का सीजन इन दिनों पूरे परवान पर है और सराफा व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं. सोने और चांदी की खरीदारी में एक बार फिर से उछाल देखने को मिली है. ऐसे में उदयपुर में सोने और चांदी के भाव की बात की जाए तो मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 62,300 रुपए रही और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57,640 रुपए रही. इसके साथ ही शुद्ध चांदी की कीमत की बात की जाए तो चांदी 69,690 रुपए रही और 18 कैरेट चांदी की कीमत 47620 रुपए रही.

सोमवार के भाव की बात की जाए तो सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 62,800 रुपए रही और 22 कैरेट सोने की कीमत 57,900 रुपये रही. चांदी की बात की जाए तो शुद्ध चांदी कीमत 69,000 रुपये थी. 18 कैरेट चांदी की कीमत 47,000 रुपए थी.

यह भी पढ़ें- 2 साल तक खराब नहीं होता है ये मसाला, किडनी की बीमारी.. आंखों की रोशनी में असरदार, कब्ज को करता है खत्म

कम वजन में तैयार हो रहे आभूषण
उदयपुर के घंटाघर व्यापार संघ के अध्यक्ष गणेश डागलिया ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में अभी खास बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार के भाव की बात करें तो 58,880 रुपए मैक्सिमम गोल्ड प्राइस रही. वहीं, चांदी 69,800 रुपए रही. इसमें मेकिंग चार्ज और जीएसटी को भी अतिरिक्त चार्ज किया जाएगा. सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में इस साल पहली बार इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है. हालांकि, शादियों के सीजन के चलते ग्राहकों ने सोना पहले से ही बुक करा रखा है तो उन्हें बुकिंग कराई गई कीमत पर ही सोना दिया जाएगा. इन दिनों बाजारों में आकर्षक डिजाइनों में कम वजनी आभूषण ग्राहकों की डिमांड पर बनाए जा रहे हैं.

Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *