रामकुमार नायक/रायपुर. छत्तीसगढ़ में शादियों का सीजन शुरू हो गया है, जिसके चलते लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. इन दिनों दूल्हे भी अपने लिए खास, अलग, स्टाइलिश, डैसिंग, और स्मार्ट दिखना चाहेंगे. आधिकांश बातें दुल्हन की तैयारी, मेकअप, पहनावा, और लहंगे के स्टाइल के चर्चाओं को घेरती हैं, लेकिन आजकल लड़कों के लिए भी फैशन और ट्रेंड में कई विकल्प हैं.
राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित यारों शो रूम में आपको यूनिक और लेटेस्ट कुर्ता पजामा मिलेगा. इसमें आप बॉलीवुड हीरोज जैसे विक्की कौशल और रणवीर सिंह की तरह के स्टाइल को ध्यान में रखते हुए, आत्मविश्वासपूर्ण और फैशनेबल दिख सकते हैं. यहां आपको विभिन्न रंगों और डिज़ाइन्स के कुर्ता पजामा मिलेगा, जिससे आपका लुक और भी बढ़ जाएगा.
इतनी वैरायटी के मिलेंगे कपड़े
राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित यारों शो रूम के स्टोर इंचार्ज, मुकेश कुमार हिंदवानी ने बताया कि कुर्ता यानी यारों, और यारों यानी कुर्ता. उनके पास ऐसे कुर्ते पजामे हैं जो सभी यूनिक और लेटेस्ट हैं. जैसे बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और रणवीर सिंह ने अपनी शादी में ड्रेस पहना था उसकी तरह उनके स्टोर में भी विशेष रेंज में कुर्ता पजामा उपलब्ध हैं. नायाब कलेक्शन की भरमार में शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए, उनके स्टोर में सिल्क, कॉटन, प्रिंट, लखनवी और नयाबी कुर्ता पजामा हैं. इसके अलावा, वहां आपको केपी सेट और लांग कोटी जैसे आइटम्स भी मिलेंगे.
कुर्ता-पजामें की जानें की कीमत
यहां खासकर नायाब रेंज में प्रीमियम लुक देने वाले कुर्ता पजामा की भारी डिमांड रहती है. यहां आपको कुर्ते पजामें 890 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मिल जाएंगे. यहां का कुर्ता पजामा सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं हैदराबाद, बॉम्बे, बैंगलोर के लोग भी खूब पसंद करते हैं. मुकेश का कहना है कि जैसे बॉलीवुड एक्टर कुर्ता पजामा पहनते हैं वैसे ही कुर्ता पजामा का कलेक्शन ज्यादातर रखते हैं वहां से लोगों की डिमांड बढ़ती है. ग्राहकों के डिमांड का विशेष ख्याल रखा जाता है ताकि उन्हें बेहतर से भी बेहतरीन कुर्ता पजामा उपलब्ध करा सकें.
.
Tags: Chhattisagrh news, Lifestyle, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 14:24 IST