अंकित कुमार सिंह/सीवान: मांगलिक कार्यक्रमों का सीजन शुरू हो गया है. मांगलिक कार्यक्रम में स्वीकृत करने के लिए रिश्तेदारों का भी पहुंचने का सिलसिला शुरू हैं. ट्रेनों में भी काफी भीड़ चल रही है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई सहित तमाम लंबी दूरी से सीवान जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. जिसके चलते लोगों को ट्रेनों में समय पर टिकट नहीं मिल पा रहा है औरयात्रा को लेकर इनकी परेशान बढ़ गई है.
अथक प्रयास के बावजूद नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते अथक प्रयास के बावजूद लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है.वहीं आरक्षण टिकट लगभग सभी ट्रेनों में फुल है. मांगलिक कार्यक्रमों में स्वीकृत करने के लिए लोग अलग तरीके भी अपने लगे हैं कोई अपने पर्सनल वाहनों से सफर करने को मजबूर है तो कोई सड़क मार्ग से बस से सफर कर पहुंच रहे हैं. इसमें लोगों को समय भी अधिक लग रहा है और पैसे भी खर्च हो रहे हैं. ठंड के मौसम में सड़क मार्ग से सफर करने में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बिहार में अभी मौसम नासाज चल रहा है. कुहासे के चलते वाहनों के परिचालन पर भी असर पड़ रहा है.
लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें वेटिंग में चल रही
सीवान जक्शन और सीवान रूट से लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों का भी बुरा हाल है. लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी वेटिंग चल रही है.वेटिंग चल रही ट्रेनों में गाड़ी संख्या-15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस में 73 वेटिंग, गाड़ी संख्या-12553 सहरसा- नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 56 वेटिंग, गाड़ी संख्या-12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 47 वेटिंग, गाड़ी संख्या-15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस में 35 वेटिंग, गाड़ी संख्या-15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस में 55 वेटिंग औऱ गाड़ी संख्या-13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस में 36 वेटिंग चल रहा है.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 13:35 IST