शादियां कर 11 बच्चों का पिता बना साउथ का फेमस विलन, काटी जेल की सजा और फिर…

villain of South was father of 11 children after 4 marriages: मद्रास राजगोपालन राधाकृष्णन साउथ के जाने- माने स्टार थे, जो अपने निगेटिव रोल के लिए जाने जाते थे. उन्हें एम आर राधा के नाम से ज्यादा लोकप्रियता मिली थी. वे न सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एक राजनीतिज्ञ भी थे जो तमिल नाटकों और फिल्मों में सक्रिय थे. उन्हें पेरियार ई. वी. रामासामी द्वारा नादिगावेल यानी अभिनय का राजा की उपाधि दी गई थी. इस आर्टिकल में हम उन्हीं के बारे में आपसे चर्चा करेंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *