शातिर चोर! पुलिस थाने से नकदी, 3 तमंचे और 30 गाड़ियां गायब, अब हो रही तलाश

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना के माल खाने में चोरी का मामला सामने आया है. इसमें थाना प्रभारी ने ही मुकदमा दर्ज कराया और अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कई तथ्‍य सामने आ सकते हैं, फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मालखाने से जब्‍ती के 325 सामान और नकद 56 हजार 900 रुपए गायब हैं.

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने 2015 में थाना बनाया गया था इसके बाद से कई माल थाना प्रभारी बदले गए. 2015 से लेकर 2023 तक इसी प्रक्रिया को लगातार अपनाया गया लेकिन कोई भी जिम्मेदारी माल खाने के प्रति नहीं उठाई गई. 2015 के बाद से ही मालखाना में लगातार जब्‍ती सामानों ओर नकदी में कमी देखी जा रही थी. ऐसे में 2015 में चार, 2016 में 12, वर्ष 2017 में 29, 2018 में 36, 2019 में 35, 2020 में 68, 2021 में 68, 2022 में 42 और 2023 में 11 माल (सामान) कम पाया गया.

325 सामान की लिखा- पढ़ी हुई लेकिन…
थाना प्रभारी ने बताया कि यह कमी तब पता चली जब 2023 में 12 जुलाई को हेड कांस्टेबल सुशील कुमार को मालखाना का चार्ज दिया गया. जब उन्होंने जब विस्तार से सारी जांच पड़ताल की तो उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत थाना प्रभारी के साथ उच्च अधिकारियों को भी दी थी. थाने में से कुल 325 सामान कम है जो सरकारी दस्तावेजों में नहीं चढ़ाया गया है. उससे पहले उनकी लिखा पढ़ी की गई थी. इसके आधार पर उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया.

पुलिस की लाठी, कुर्सी, हेलमेट, टीसेट ही नहीं 30 वाहन भी हैं गायब
गायब होने वाले सामान में एक कलर लकड़ी, एक ड्रैगन लाइट, 20 टॉर्च हवलेटी कंबल, 19 फाइबर की कुर्सी, 14 विजिटर कुर्सी, दो हेलमेट 37 पाली कार्बोनेट लाठी, 75 बॉडी प्रोजेक्टर, 25 स्टेप लाइजर, एक छह भागों दो ढक्कन, एक फ्राईदान, एक टीसेट इस तरीके से कल 199 माल कम पाया गया. जब इसी आधार पर एमबी एक्ट में चीज हुई गाड़ियों की जानकारी की गई तो उसमें से भी 30 वाहन कम पाए गए. जिसमें की दो पहिया और चार पहिया के वाहन बताई जा रहे हैं.

नकदी का भी नहीं हो पाया मिलान, सरकारी कैश बुक में मिली कमी
2015 से 2023 तक के बीच फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में सरकारी कैश बुक में 1220150 धनराशि अर्जित की गई थी जब सुशील कुमार ने इसका चार्ज लिया तो उसमें मात्र 65250 मिले और 56900 कम पाए गए. जब इसकी जानकारी उन्होंने थाना प्रभारी के साथ उच्च अधिकारियों को दी तो तुरंत ही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

पूर्व मालखाना प्रभारी की हो चुकी है मौत
इससे पहले माल खाना प्रभारी रहे महेश कुमार निवासी फर्रुखाबाद की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. यह चौंकाने वाला मामला तब प्रकाश में आया जब न्यायालय में एक मामले में संबंधित माल को पेश किए जाने की जरूरत पड़ी. 2015 से 2023 तक के माल का सत्यापन किया गया तो 30 वाहन, कुल सरकारी संपत्ति में 199 प्रकार के सामान, माल मुकदमाती में से कुल 325 माल कम पाए गए. इसके अलावा सरकारी धन में से कैश बुक के मुताबिक एक लाख 22 हजार 150 रुपये में से मौके पर 65 हजार 250 रुपये मौजूद मिले जबकि 56 हजार 900 रुपये कम पाए गए.

गजब शातिर चोर! पुलिस थाने से नकदी, 3 तमंचे, 30 गाड़ियां, शराब-गांजा गायब, अब हो रही तलाश

शराब, गांजा भी गायब, बड़े अधिकारी करेंगे जांच
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि 2019 से जून 2023 तक मालखाने का चार्ज हेड कांस्टेबल महेश कुमार के पास रहा था. जून 2023 में महेश कुमार की कानपुर में बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी. थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने एक अज्ञात के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि कुल 325 माल मुकदमाती कम पाया गया. इनमें 90 प्रतिशत शराब, गांजा व तीन तमंचे शामिल हैं. अब गहन जांच बड़े पुलिस अधिकारियों के माध्यम से की जा रही है.

Tags: Etawa news, Etawah Crime News, Etawah latest news, Etawah Police, Police Thana, UP police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *